Punjab: केजरीवाल पर लगे आरोपों की होगी जांच, सीएम चन्नी के पत्र का अमित शाह ने दिया जवाब

By रुस्तम राणा | Updated: February 18, 2022 21:14 IST2022-02-18T20:45:43+5:302022-02-18T21:14:42+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कुमार के आरोप पर प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से आम आदमी पार्टी के संबंधों की जांच कराने की माग की थी। 

home minister amit shah responds to punjab cm channi letter promises probe into the alleged link between AAP and sikhs for justice | Punjab: केजरीवाल पर लगे आरोपों की होगी जांच, सीएम चन्नी के पत्र का अमित शाह ने दिया जवाब

Punjab: केजरीवाल पर लगे आरोपों की होगी जांच, सीएम चन्नी के पत्र का अमित शाह ने दिया जवाब

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने सीएम चन्नी को दिया आश्वासन कहा - मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाउंगा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास के आरोपों ने पंजाब में चुनावी माहौल और भी गर्म कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कुमार के आरोप पर प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से आम आदमी पार्टी के कनेक्शन की जांच की माग की थी। 

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखा है। इस पत्र में शान ने पंजाब के मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए। 

सीएम चन्नी को शाह ने पत्र में लिखा, ''...आपके पत्र के अनुसार, एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की एकता एवं अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है। इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने क लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं। इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाउंगा।''

मालूम हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खालिस्तान का विवाद उस समय जुड़ा जब कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री। 

Web Title: home minister amit shah responds to punjab cm channi letter promises probe into the alleged link between AAP and sikhs for justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे