पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नई गठित 'अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, जानिए क्या है मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 20:45 IST2020-03-15T20:45:03+5:302020-03-15T20:45:03+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ( अपनी पार्टी) आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार जम्मू और कश्मीर में विकास के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले तीन से चार महीनों में यहां परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Home Minister Amit Shah is chairing a meeting with a delegation from Jammu & Kashmir’s Apni Party led by Altaf Bukhari | पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नई गठित 'अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, जानिए क्या है मांग

गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार जम्मू - कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Highlightsगृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी में बदलाव के डर को दूर करते हुए उसे जल्द ही राज्य का दर्जा वापस करने का आश्वासन दिया।पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में शिष्टमंडल और गृह मंत्री के बीच लगभग दो घंटे तक बैठक चली।

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। गृह सचिव ए.के. भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ( अपनी पार्टी) आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार जम्मू और कश्मीर में विकास के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले तीन से चार महीनों में यहां परिवर्तन देखने को मिलेगा।

इस दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी में बदलाव के डर को दूर करते हुए उसे जल्द ही राज्य का दर्जा वापस करने का आश्वासन दिया। पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में शिष्टमंडल और गृह मंत्री के बीच लगभग दो घंटे तक बैठक चली।

इसके बाद बुखारी ने कहा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी में संभावित बदलाव को लेकर लोगों के बीच डर, राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने और हिरासत में रखे गए नेताओं की रिहाई का मुद्दा शामिल है। बुखारी ने कहा, ''गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनसांख्यिकी में बदलाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।''

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार जम्मू - कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही परिसीमन की प्रक्रिया जल्द से जल्द वैज्ञानिक तरीके से पूरी की जाएगी. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

बुखारी ने कहा कि बैठक के दौरान गृह मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि लोगों के अधिवास अधिकारों की रक्षा की जाएगी. इसके अलावा बुखारी ने जम्मू-कश्मीर बैंक की स्वायत्तता, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं की आयु में छूट, बागवानी और कृषि और पर्यटन क्षेत्रों में राहत समेत विभिन्न मुद्दों को उठाया। इससे पहले शिष्टमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

Web Title: Home Minister Amit Shah is chairing a meeting with a delegation from Jammu & Kashmir’s Apni Party led by Altaf Bukhari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे