गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में किया रोड शो
By भाषा | Updated: April 1, 2021 13:39 IST2021-04-01T13:39:34+5:302021-04-01T13:39:34+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में किया रोड शो
पुडुचेरी, एक अप्रैल गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पुडुचेरी में एक रोड शो में हिस्सा लिया और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा।
शाह यहां लावसपेट हवाईअड्डे पहुंचने के बाद करुणादिकुप्पम में सिद्धानंद मंदिर के दर्शन करने भी गए।
केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वी समिनाथन और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं मन्नादीपेट से भाजपा के उम्मीदवार ए नामासिवम भी शाह के साथ मौजूद रहे।
शाह दूसरी बार पुडुचेरी के दौरे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में कराईकल में एक चुनावी रैली की थी।
केन्द्र शासित प्रदेश में भाजपा ने नौ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राजग में उसके सहयोगी दल एआईएनआरसी ने 16 और एआईएडीएमके ने बाकी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।