रामनवमी पर हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के लिए राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की एडवाइजरी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

By अनिल शर्मा | Published: April 5, 2023 02:19 PM2023-04-05T14:19:51+5:302023-04-05T15:26:47+5:30

गौरतलब है कि 6 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। पिछले सप्ताह रामनवमी के अवसर पर बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में हिंसा की हालिया घटनाओं के मद्देनजर गृह मंत्रालय की यह सलाह आई है।

Home Affairs Ministry has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti | रामनवमी पर हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के लिए राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की एडवाइजरी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

रामनवमी पर हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के लिए राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की एडवाइजरी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

Highlightsगृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की। गृह मंत्रालय ने सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को हनुमान जयंती के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक सलाह जारी की। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी परामर्श में 'सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।'

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।’’

 गौरतलब है कि 6 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। पिछले सप्ताह रामनवमी के अवसर पर बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में हिंसा की हालिया घटनाओं के मद्देनजर गृह मंत्रालय की यह सलाह आई है। बिहार के कई इलाकों में तनाव जैसी स्थिति बनी रही।

हनुमान जयंती से पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया

उधर, हनुमान जयंती से पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया। एएनआई ने बताया कि पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पिछले साल हनुमान जयंती पर इस क्षेत्र में सांप्रदायिक झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।

कलकत्ता हाईकोर्ट का सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश 

इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में भयानक हिंसा की घटनाएं सामने आईं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का बुधवार को निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को यह आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा। पिछले सप्ताह रामनवमी के जुलूस के दौरान तथा बाद में हावड़ा और हुगली जिलों में कुछ स्थानों पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी।

शाह से मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने सांप्रदायिक हिंसा, ‘इस्लामोफोबिया’ पर अंकुश लगाने का आग्रह किया

इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी समेत 16 मुस्लिम बुद्धिजीवियों और उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सांप्रदायिक हिंसा, नफरत एवं ‘इस्लामोफोबिया’ (इस्लाम के प्रति दुराग्रह) और भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार डालने (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

जमीयत की कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना नियाज फारूकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाह से उनके आवास पर मंगलवार रात मुलाकात हुई और इस दौरान सरकार एवं मुस्लिम समुदाय के बीच ‘भ्रम एवं गतिरोध’ को दूर करने, रामनवमी के पर्व के दौरान देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), समान नागरिक संहिता, कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म किया जाना, वक्फ संपत्तियों का संरक्षण, कश्मीर की वर्तमान स्थिति, ‘मीडिया के एक हिस्से में इस्लाम विरोधी रुख’ समेत 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

Web Title: Home Affairs Ministry has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे