Holi 2023: पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है होली का पर्व, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई और नेताओं ने दी बधाई

By आजाद खान | Updated: March 8, 2023 10:15 IST2023-03-08T09:08:27+5:302023-03-08T10:15:17+5:30

होली के इस पर्व पर अमित शाह ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, "रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।"

Holi 2023 festival being celebrated great pomp across country today many other leaders including PM Modi Amit Shah Rahul Gandhi congratulated | Holi 2023: पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है होली का पर्व, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई और नेताओं ने दी बधाई

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से होली मनाई जा रही है। ऐसे में इस मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। यही नहीं कई और नेताओं ने भी जैसे राहुल गांधी और अमित शाह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी है।

Holi 2023: आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से होली मनाया जा रहा है, वहीं जैसलमेर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान भी होली को जमकर मना रहे है। ऐसे में इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है। 

पीएम मोदी के साथ कई और नेताओं ने भी जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी है। 

होली की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने क्या कहा

होली के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी है और कहा, "होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे। Wishing you all a happy and colourful Holi!"

इस मौके पर अमित शाह ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, "रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को बधाई दी है और लिखा है, "होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े। Wishing a very Happy Holi to everyone"

बड़े ही धूमधाम से मंगलवार को राजस्थान में मनाया गया होली

राजस्थान में मंगलवार को रंगों का त्योहार होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और लोगों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाल कर तथा गले मिलकर खुशी का इजहार किया तथा रंगोत्सव की शुभकामनायें दी। होली का उल्लास सड़कों से लेकर मंदिरों तक देखा गया। 

बडी संख्या में युवा अपने दोस्तो के साथ समूह बनाकर सडकों पर दुपहिया वाहनों पर सवार होली के रंगीन कपडों में सीटी बजाये, गाते होली का आंनद लेते दिखाई दिये। वहीं कॉलोनियों में महिलाएं और बच्चे एक दूसरे पर गुलाल और रंग के साथ साथ पिचकारियों से दिनभर होली खेलने का आंनद लेते रहे। 
 

Web Title: Holi 2023 festival being celebrated great pomp across country today many other leaders including PM Modi Amit Shah Rahul Gandhi congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे