हिप्र ने वयस्कों को टीके की पहली खुराक देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 31, 2021 20:58 IST2021-08-31T20:58:23+5:302021-08-31T20:58:23+5:30

HIPR has achieved 100% target of giving first dose of vaccine to adults: CM | हिप्र ने वयस्कों को टीके की पहली खुराक देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया: मुख्यमंत्री

हिप्र ने वयस्कों को टीके की पहली खुराक देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक वयस्क को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिलने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सितंबर को इस पर्वतीय राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राज्य ने 18 साल और इससे अधिक उम्र के राज्य के सभी निवासियों को टीके की पहली खुराक देने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि पर राज्य सरकार को बधाई दी है और छह सितंबर को राज्य के लोगों को ऑनलाइन संबोधित करने और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कुछ कर्मियों से बातचीत करने पर सहमति जताई है। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला में एक वीडियो सम्मेलन की अध्यक्षता करने के दौरान यह टिप्पणी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HIPR has achieved 100% target of giving first dose of vaccine to adults: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे