Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: गिरिराज सिंह को नहीं मिला भाजपा का साथ?, यात्रा पार्टी की नहीं, कोई कमेंट नहीं करूंगा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का किनारा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2024 17:56 IST2024-10-16T17:55:49+5:302024-10-16T17:56:38+5:30

Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाले जा रहे हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भाजपा और पार्टी की नहीं है, इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा।

Hindu Swabhiman Yatra in Bihar Minister Giriraj Singh not get support BJP Yatra not party not comment BJP State President Dilip Jaiswal distanced himself | Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: गिरिराज सिंह को नहीं मिला भाजपा का साथ?, यात्रा पार्टी की नहीं, कोई कमेंट नहीं करूंगा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का किनारा

file photo

Highlightsदिलीप जायसवाल ने कहा कि एक हफ्ते में हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। शराबबंदी हटाने की बात करता हो, उसकी नियत और नीति बताने की जरूरत नहीं है।चुनाव में आगे बढ़ाना किसी को पीछे करना उनका यही काम रह गया है।

Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान किए जाने के बाद उम्मीदवारों को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक हफ्ते में हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाले जा रहे हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भाजपा और पार्टी की नहीं है, इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा से नीतीश कुमार के धर्मनिरपेक्ष छवि इमेज को कोई खतरा नहीं है। नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष  छवि के साथ दिलीप जायसवाल साथ खड़े हैं। बिल्कुल यहां किसी को घबराने की जरूरत नहीं है  प्रशांत किशोर के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि बिहार में भाजपा का भविष्य अंधकारमय है, इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति गांधी जयंती के मौके पर शराबबंदी हटाने की बात करता हो, उसकी नियत और नीति बताने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कहां के भविष्यवक्ता रहे हैं? वह प्रोफेशनली सभी चीज को डील करते हैं, इसलिए वह वही काम करते हैं। सभी प्रदेश में जाकर किसी को चुनाव में आगे बढ़ाना किसी को पीछे करना उनका यही काम रह गया है। उनका जो प्रोफेशन है उसी हिसाब से वह बोलते हैं।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि झारखंड में जदयू और भाजपा के बीच सीट सहमति हो चुकी है और सब कुछ अच्छे से हो गया है और हम लोग अच्छे से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने पर भड़कते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी के स्वास्थ्य पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

एक दिन कहीं ऐसा ना हो कि तेजस्वी यादव के साथ भी यह घटना हो। उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी यादव अपने मां-पिता के बीमार होने पर भी सवाल उठाते हैं? उन्होंने कहा कि उनको भगवान से बचना चाहिए। भगवान की मार से बचना चाहिए मैं तो कहता हूं कि लोगों को सद्बुद्धि दो राजनीति करते-करते इतना घटिया स्तर पर नहीं चले जाओ की मां बाप का भी तबीयत खराब हो तो उसे पर सवाल उठा दिया।

उन्होंने कहा कल तक चाचा बोलते थे, आज उनके तबीयत खराब होने पर कमेंट कर रहे हैं। वह भगवान का मार नहीं देखे हैं, जिस दिन भगवान का मार लगता है, उस दिन जवानी में भी बुरा हाल हो जाता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत अच्छे हैं, प्रदेश अच्छा चल रहा है और सब कुछ अच्छा है।

Web Title: Hindu Swabhiman Yatra in Bihar Minister Giriraj Singh not get support BJP Yatra not party not comment BJP State President Dilip Jaiswal distanced himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे