मथुरा में हनुमान जयंती के दिन हिंदू संगठन ने मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद कराया, पुलिस ने कहा, कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपाल करेंगे
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2022 22:40 IST2022-04-16T22:32:25+5:302022-04-16T22:40:03+5:30
मथुरा के गोवर्धन में मौलवी हुसैन ने कहा कि कुछ हिंदू लड़के मस्जिद के पास आए और 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टकराव से बचने के लिए मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए कहा और हमने उनकी बात मान ली।

मथुरा में हनुमान जयंती के दिन हिंदू संगठन ने मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद कराया, पुलिस ने कहा, कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपाल करेंगे
मथुरा: पूरे देश में आज हनुमान जयंती मनाई गई। इस दौरान मथुरा के गोवर्धन में एक हिंदू संगठन के द्वारा मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर बंद करवाने के मामले ने पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। जानकारी के मुताबिक मस्जिद के लाउडस्पीकर को कानूनी नियमों के खिलाफ बताते हुए एक संगठन के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने अजान के प्रसारण को रोक दिया।
हिंदू संगठन के युवाओं का कहना था कि अगर प्रशासन द्वारा मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को बजने से नहीं रोका गया तो वे मस्जिद के बाहर अखंड हनुमान चालीसा का पाठ करने लगेंगे। मामले में तनाव बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के कहने पर मस्जिद के मौलवी अनवर हुसैन तनाव और हिंसा से बचने के लिए मस्जिद के लाउडस्पीकर बंद करने के लिए तैयार हो गये।
वहीं जब इस मामले में मथुरा पुलिस प्रमुख से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी कानून विरोधी कार्य करते हुए पाये जाएंगे उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
मालूम हो कि शनिवार को हनुमान जयंती के मौक पर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों से तनाव की खबरें आ रही हैं। घटना के संबंध में बात करते हुए मस्जिद के मौलवी अनवर हुसैन ने कहा कि हमने जिला प्रशासन के कहने पर हनुमान जयंती के दिन मस्जिद में अजान के लिए हो रहे लाउडस्पीकर को स्वेच्छा से बंद करने का फैसला किया क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो दो समुदायों के बीच नाहक ही बैर बढ़ जाता, जो समाज के सद्भाव के लिए बेहतर नहीं होता।
हुसैन ने कहा कि आज कुछ हिंदू लड़के मस्जिद के पास आए और 'जय श्री राम' का नारा लगाया। हमारे समुदाय के लोगों ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जाहिर की। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए हमें मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए कहा और हमने उनकी बात मान ली। लेकिन इसके साथ ही हुसैन ने यह भी कहा कि पुलिस को इस विवाद में मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद करने का एकतरफा फैसला नहीं सुनना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गिरराज जी में लगातार होने वाली भागवत कथाओं में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं तो उस पर तो किसी को कोई आपत्ति नही होती है
हुसैन के इस बयान के उलट हिंदू संगठन के पदाधिकारी श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा कि मस्जिद पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाया जाता है, जिससे सभी को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से मांग की कि वो मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को बंद कराएं नहीं तो संगठन हनुमान जयंती पर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।
इसके साथ ही श्यामसुंदर उपाध्याय ने कहा कि पुलिस के कहने पर मस्जिद के मौलवी ने उन्हें लाउडस्पीकर बंद करने की बात कही। इसलिए संगठन ने हनुमान चालीसा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से मथुरा के पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचंद्र ने कहा कि इसमें हनुमान जयंती की कोई बात ही नहीं है। इसलिए हनुमान जयंती के आयोजकों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन इसके साथ ही एसपी ग्रामीण श्रीशतंद्र ने कहा कि अगर हनुमान जयंती के दौरान किसी के द्वारा भी जबरन कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाता है तो निश्चित ही उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मस्जिद पर लाउडस्पीकर के गैरकानूनी होने की बात पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में माननीय कोर्ट के दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिनका अनुपाल कराना हमारा कर्तव्य है और पुलिस उस दिशा में निष्पक्ष होकर काम कर रही है।