हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर की कोविड-19 से मृत्यु

By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:09 IST2021-05-25T19:09:55+5:302021-05-25T19:09:55+5:30

Hindu college professor dies of Kovid-19 | हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर की कोविड-19 से मृत्यु

हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर की कोविड-19 से मृत्यु

नयी दिल्ली, 25 मई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सी एल जोनवाल (43) की मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गयी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ अंजू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

जंतु विज्ञान के प्रोफेसर जोनवाल की एम्स में मंगलवार तड़के मृत्यु हो गयी। उन्हें गत 30 मार्च को ही एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया था।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी (12) और एक बेटा (5) हैं। उनकी पत्नी विश्वविद्यालय में गणित की अस्थायी शिक्षक हैं।

जोनवाल कॉलेज में कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख सदस्य थे और उन्होंने अपने कई साथियों के लिए अस्पतालों में बिस्तर तथा ऑक्सीजन का बंदोबस्त किया था।

डॉ अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि जोनवाल 29 अप्रैल के आसपास कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और मई के पहले सप्ताह में अपने घर चले गये थे।

शुरू में उन्हें अलवर में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर यहां एम्स में भर्ती कराया गया।

प्राचार्य ने बताया कि उनके समेत कॉलेज के करीब 35 शिक्षक वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें एक या दो गंभीर मामले थे लेकिन वे भी स्वस्थ हो गये।

विश्वविद्यालय के कम से कम 40 कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu college professor dies of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे