केबीसी से मिली रकम से दिव्यांग बच्चों के लिए कोचिंग शुरू करेंगी हिमानी
By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:04 IST2021-08-28T21:04:21+5:302021-08-28T21:04:21+5:30

केबीसी से मिली रकम से दिव्यांग बच्चों के लिए कोचिंग शुरू करेंगी हिमानी
, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 13 में आगरा की पहली दृष्टिबाधित प्रतिभागी हिमानी बुन्देला ने कहा कि वह पुरस्कार में मिलने वाली राशि से दिव्यांग बच्चों के लिए कोचिंग की शुरुआत करेंगी जिसमें संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंक, रेलवे की तैयारी कराई जाएगी। हिमानी ने यह बात शनिवार को अपने निवास उखर्रा रोड पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उल्लेखनीय है कि केबीसी में हिमानी एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं और वह अब भी इस खेल में बनी हुई हैं। इस प्रतियोगिता में उनके पास अधिकतम सात करोड़ रुपये जीतने का मौका है। हिमानी बुन्देला केबीसी के सीजन 13 की पहली दृष्टिबाधित करोड़पति हैं। हिमानी बुन्देला का एपिसोड 30 अगस्त और 31 अगस्त 2021 की रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।