हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति के इस गांव में एक को छोड़कर सभी निवासी पॉजिटिव, जो बचा उसका पूरा परिवार संक्रमित

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 21, 2020 06:28 PM2020-11-21T18:28:59+5:302020-11-21T18:30:38+5:30

लाहौल-स्पीति के सीएमओ डॉक्टर पलजोर ने कहा कि भूषण ठाकुर अभी भी कोविड अटैक से बचा है। इसकी उम्र 52 साल है। डॉक्टर ने कहा कि शायद  भूषण का इम्युनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है। 

Himachal Pradesh Lahaul-Spiti thorang village covid 42 people except one person family infected | हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति के इस गांव में एक को छोड़कर सभी निवासी पॉजिटिव, जो बचा उसका पूरा परिवार संक्रमित

लाहौल-स्पीति में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 890 हो गई है, जो कुल आबादी का 2.83 प्रतिशत है। (file photo)

Highlightsभूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं। पहले गांव में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे।देशभर में तेजी से फैलता कोरोना वायरस का संक्रमण 90 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं। भूषण ने कहा कि जबसे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलग कमरे में रह रहे हैं।

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के थोरांग गांव के 42 निवासियों में से एक को छोड़कर सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यहां तक की शख्स का परिवार भी कोविड से बच नहीं पाया। शख्स के परिवार में पत्नी समेत छह लोग हैं। 

लाहौल-स्पीति के सीएमओ डॉक्टर पलजोर ने कहा कि भूषण ठाकुर अभी भी कोविड अटैक से बचा है। इसकी उम्र 52 साल है। डॉक्टर ने कहा कि शायद  भूषण का इम्युनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है। भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं। पहले गांव में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

देशभर में तेजी से फैलता कोरोना वायरस का संक्रमण 90 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं। भूषण ने कहा कि जबसे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलग कमरे में रह रहे हैं। खाना खुद बना रहे हैं। परिजनों के साथ उन्होंने भी 4 दिन पहले सैंपल दिया था।

रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले। बेहद कम आबादी वाले इस जनजातीय जिले में 2.83 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार थोरांग गाव में 41 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद 31,500 की आबादी वाले लाहौल-स्पीति में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 890 हो गई है, जो कुल आबादी का 2.83 प्रतिशत है।

अक्टूबर की शुरुआत में स्पीति घाटी के रांग्रिक गांव के 39 निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। लाहौल-स्पीति में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल 890 में से 479 लोग ठीक हो चुके हैं। 406 लोग अब भी संक्रमित हैं। पांच लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

Web Title: Himachal Pradesh Lahaul-Spiti thorang village covid 42 people except one person family infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे