हिमाचल प्रदेश ऊंची जातियों के लिए आयोग के गठन पर कर रहा है विचार: ठाकुर
By भाषा | Updated: August 10, 2021 17:35 IST2021-08-10T17:35:49+5:302021-08-10T17:35:49+5:30

हिमाचल प्रदेश ऊंची जातियों के लिए आयोग के गठन पर कर रहा है विचार: ठाकुर
शिमला , 10 अगस्त हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ऊंची जातियों के वास्ते एक आयोग के गठन पर गंभीरता से विचार कर रही है।
विधानसभा में प्रश्न काल के शीघ्र बाद शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य द्वारा व्यवस्था के प्रश्न के तहत उठाये गये मुद्दे का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पहले ही सवर्ण आयोग का गठन कर दिया है और यह पहाड़ी राज्य भी इसके गठन पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहे एक संगठन के प्रतिनिधियों से उन्होंने इस संबंध में कोई आंदोलन नहीं करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि वे अपना मुद्दा पहले ही सरकार के सामने रख चुके हैं और सरकार भी सवर्ण आयोग के गठन पर गंभीरता से विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने प्रदर्शन के दौरान समाज के एक वर्ग के विरूद्ध नारे लगाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।