हिमाचल प्रदेश: मणिमहेश के चार तीर्थयात्री मृत मिले

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:07 PM2021-09-15T20:07:26+5:302021-09-15T20:07:26+5:30

Himachal Pradesh: Four pilgrims of Manimahesh found dead | हिमाचल प्रदेश: मणिमहेश के चार तीर्थयात्री मृत मिले

हिमाचल प्रदेश: मणिमहेश के चार तीर्थयात्री मृत मिले

शिमला, 15 सितंबर हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मणिमहेश के चार तीर्थयात्री मृत मिले हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि तीन मृतकों की पहचान चम्बा के मोहल्ला माई का बाग निवासी अमन कुमार, गुजरात की हिमांगी, पंजाब के लुधियाना निवासी विनोद के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

मोख्ता ने बताया कि मणिमहेश झील के कुगाती कैलाश परिक्रमा मार्ग पर कमल कुंड के निकट ये तीर्थयात्री मृत मिले। भरमौर के एसडीएम ने बताया कि चार और सात सदस्यों वाले तीर्थ यात्रियों के दो समूह मणिमहेश झील की परिक्रमा के लिए गए थे। चार सदस्यों वाले पहले समूह के तीर्थयात्री कमल कुंड में मृत पाए गए और उनके शव को तलाश एवं बचाव दल ने बरामद किया। उनकी मौत की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे समूह का पता ढांचो में मिला और वे सभी सुरक्षित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh: Four pilgrims of Manimahesh found dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे