हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल मॉडल की कॉपी
By रुस्तम राणा | Updated: April 15, 2022 18:02 IST2022-04-15T18:02:39+5:302022-04-15T18:02:39+5:30
शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राज्य के लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल नि:शुल्क रहेगा।

हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल मॉडल की कॉपी
शिमला: हिमाचल प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। सीएम ने राज्यवासियों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम ठाकुर की योजना को केजरीवाल मॉडल की कॉपी बताया है।
शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुरहिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राज्य के लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने कहा, इससे 11.5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिलों के भुगतान से छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा, महिलाओं को अब बस टिकट के लिए केवल 50 प्रतिशत किराया देना होगा।
Himachal Pradesh | Electricity bills till 125 units will be free of cost for the people. 11.5 lakh families will be benefited from it. Also, people in rural areas will be exempted from paying water bills. Women will now have to pay only 50% fare for bus tickets: CM Jairam Thakur pic.twitter.com/ahxEHv3tpx
— ANI (@ANI) April 15, 2022
वहीं जयराम ठाकुर के ऐलान के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने इसे केजरीवाल मॉडल की कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा केजरीवाल मॉडल कॉपी करने की कोशिश जा रही है।
सिसौदिया ने ट्विटर पर लिखा, हिमाचल के सीएम ने कहा है कि वो 150 यूनिट बिजली, पानी, और महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे। बीजेपी देशभर में बिजली महँगी कर रही है। आप का इतना ख़ौफ़ है कि चुनाव के लिए वो केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं। हिमाचल के लोग इस दिखावे में नही फसेंगे। इस बार वो AAP को चुनेंगे।
हिमाचल के CM ने कहा है कि वो 150 यूनिट बिजली, पानी, और महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) April 15, 2022
BJP देशभर में बिजली महँगी कर रही है. AAP का इतना ख़ौफ़ है कि चुनाव के लिए वो केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं।
हिमाचल के लोग इस दिखावे में नही फसेंगे। इस बार वो AAP को चुनेंगे। https://t.co/ULO75MGxyH