हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल मॉडल की कॉपी

By रुस्तम राणा | Updated: April 15, 2022 18:02 IST2022-04-15T18:02:39+5:302022-04-15T18:02:39+5:30

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राज्य के लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल नि:शुल्क रहेगा।

himachal pradesh cm jairam thakur announces 125 unit free electricity | हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल मॉडल की कॉपी

हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल मॉडल की कॉपी

Highlightsहिमाचल प्रदेश की महिलाओं को होगी बस के किराए में 50 फीसदी की छूटसिसौदिया ने कहा- केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं सीएम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। सीएम ने राज्यवासियों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम ठाकुर की योजना को केजरीवाल मॉडल की कॉपी बताया है। 

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुरहिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राज्य के लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने कहा, इससे 11.5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिलों के भुगतान से छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा, महिलाओं को अब बस टिकट के लिए केवल 50 प्रतिशत किराया देना होगा।

वहीं जयराम ठाकुर के ऐलान के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने इसे केजरीवाल मॉडल की कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा केजरीवाल मॉडल कॉपी करने की कोशिश जा रही है।

सिसौदिया ने ट्विटर पर लिखा, हिमाचल के सीएम ने कहा है कि वो 150 यूनिट बिजली, पानी, और महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे। बीजेपी देशभर में बिजली महँगी कर रही है। आप का इतना ख़ौफ़ है कि चुनाव के लिए वो केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं। हिमाचल के लोग इस दिखावे में नही फसेंगे। इस बार वो AAP को चुनेंगे।


 

Web Title: himachal pradesh cm jairam thakur announces 125 unit free electricity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे