हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: मंगलवार को 25 केंद्रों पर होगी मतगणना

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:04 IST2021-11-01T20:04:53+5:302021-11-01T20:04:53+5:30

Himachal Pradesh by-elections: Counting of votes will be held at 25 centers on Tuesday | हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: मंगलवार को 25 केंद्रों पर होगी मतगणना

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: मंगलवार को 25 केंद्रों पर होगी मतगणना

शिमला, एक नवम्बर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंडी संसदीय और तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे, जिसकी मतगणना मंगलवार को होगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पॉलरासु ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मंडी के लिए 19 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं जिसमें दो डाक मतपत्रों के लिए केंद्र भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वहीं फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं जिसमें एक-एक केंद्र डाक मतपत्रों के लिए हैं।

सीईओ ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जबकि विधानसभा सीटों के लिए तीन सामान्य पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के जुलूस पर रोक लगा दी गई है।

मंगलवार को 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

जुब्बल-कोटखाई को छोड़कर सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां भाजपा के बागी नेता चेतन सिंह ब्रागटा को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मंडी में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि, सीधा मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर के बीच होने की उम्मीद है।

तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई के लिए 12 उम्मीदवार अपने किस्मत आजमा रहे हैं। जुब्बल-कोटखाई में चेतन सिंह ब्रागटा, कांग्रेस उम्मीदवार रोहित ठाकुर और भाजपा उम्मीदवार नीलम सरायक को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। इस सीट पर निर्दलीय सुमन कदम सहित चार उम्मीदवार मैदान में हैं।

अर्की में भाजपा के रतन सिंह पाल और कांग्रेस प्रत्याशी संजय के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जहां निर्दलीय उम्मीदवार जीत राम भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फतेहपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा के बलदेव ठाकुर और कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया के बीच होने की संभावना है।

मौजूदा जनप्रतिनिधियों के निधन के चलते सीटें खाली होने के कारण उपचुनाव कराये गए थे। मंडी सीट भाजपा सासंद रामस्वरूप शर्मा के निधन के चलते खाली हुई थी। वह गत 17 मार्च को नयी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर फंदे से लटके पाये गए थे।

राज्य के पूर्व मंत्री और फतेहपुर से कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, पूर्व मंत्री और जुब्बल-कोटखाई के विधायक नरिंदर ब्रागटा और पूर्व मुख्यमंत्री एवं अर्की से विधायक वीरभद्र सिंह का क्रमशः फरवरी, जून और जुलाई में निधन हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh by-elections: Counting of votes will be held at 25 centers on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे