हिमाचल सरकार कोविड ड्यूटी पर तैनात तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को देगी अनुग्रह राशि

By भाषा | Published: April 15, 2021 09:55 PM2021-04-15T21:55:12+5:302021-04-15T21:55:12+5:30

Himachal government will give ex-gratia amount to third, fourth class personnel on Kovid duty | हिमाचल सरकार कोविड ड्यूटी पर तैनात तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को देगी अनुग्रह राशि

हिमाचल सरकार कोविड ड्यूटी पर तैनात तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को देगी अनुग्रह राशि

शिमला, 15 अप्रैल कोविड महामारी के कारण राज्य की एक बार फिर चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को पर्यटन, परिवहन व शिक्षा क्षेत्र के लिये राहत उपायों की घोषणा की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीधे तौर पर कोविड मरीजों की सेवा में लगे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सभी सरकारी कर्मियों के लिये 3000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।

मंडी जिले के पाधार में बृहस्पतिवार को हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों, होटल, लॉज और अन्य पर्यटन इकाइयों को मांग शुल्क के भुगतान से दो महीने तक छूट दी जाएगी, जिसे बाद में किस्तों में बिना किसी विलंब शुल्क के अदा किया जा सकेगा।

ठाकुर ने पर्यटन उद्योग के लिये जून तक तीन महीनों के लिये सरकारी सहायता योजना की भी घोषणा की।

ठाकुर ने परिवहन क्षेत्र के लिये भी ब्याज सहायता योजना के साथ ही अप्रैल से तीन महीनों के लिये विशेष पथकर (एसआरटी) में 50 प्रतिशत की छूट की भी घोषणा की।

टैक्सियों और अनुबंध वाहनों को भी यात्री कर में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal government will give ex-gratia amount to third, fourth class personnel on Kovid duty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे