हिमाचल : लाहौल-स्पीति में नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:19 IST2021-08-01T16:19:50+5:302021-08-01T16:19:50+5:30

हिमाचल : लाहौल-स्पीति में नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत
शिमला, एक अगस्त हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में रविवार को एक कार नाले में गिर गयी, जिसके कारण कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान ताशी दोर्जी के रूप में की गयी है, जोकि स्पीति की पिन घाटी के संगम इलाके का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे शूलिंग गांव के नजदीक एक आल्टो कार रोपसांग नाले में गिर गयी।
इस दुर्घटना में दोर्जी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार अन्य व्यक्ति उरगैन पसांग को इलाज के लिए हवाई मार्ग के जरिए कुल्लू ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।