Hijab Row: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में छिड़ा बवाल, कांग्रेस विधायक के लगाया निजी कॉलेज पर हिजाब विवाद का आरोप, कहा सीएम करें कड़ी कार्रवाई
By आजाद खान | Updated: February 12, 2022 12:51 IST2022-02-12T07:50:21+5:302022-02-12T12:51:50+5:30
कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत से कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hijab Row: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में छिड़ा बवाल, कांग्रेस विधायक के लगाया निजी कॉलेज पर हिजाब विवाद का आरोप, कहा सीएम करें कड़ी कार्रवाई
जयपुर: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद ने अब राजस्थान में भी एंट्री ले ली है। कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने यह दावा किया है कि जयपुर के एक निजी कॉलेज ने कुछ छात्राओं को उनके पहनावे पर सवाल किया है और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। कांग्रेस नेता का कहना है कि जयपुर के चाकसू कस्बे के कस्तूरी देवी कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पर सवाल खड़ा करते हुए देखा गया है। उन्होंने घटना की तस्वीरें ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि हिजाब को लेकर जहां कर्नाटक के जिलों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। वह विवाद धीरे-धीरे अब उत्तर भारत में भी अपनी पकड़ बना रहा है।
क्या कहा कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने
इस घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने ट्वीट किया है। उन्होंने दावा किया है कि जयपुर के एक निजी कॉलेज ने लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका है। इस पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आज जयपुर के चाकसू कस्बे में कस्तूरी देवी कॉलेज मे मुस्लिम छात्राओं को हिजाब मे प्रवेश नहीं दिये जाने की खबर मिली है,नफ़रत के सोदाग़र अब राजस्थान में भी ज़हर घोलना चाहते हैं। में श्री @ashokgehlot51 जी से माँग करता हूँ की इस घटना का संज्ञान लेकर ऐसे कोलेज पर सख़्त कार्यवाही हो।"
आज जयपुर के चाकसू कस्बे में कस्तूरी देवी कॉलेज मे मुस्लिम छात्राओं को हिजाब मे प्रवेश नहीं दिये जाने की खबर मिली है,नफ़रत के सोदाग़र अब राजस्थान में भी ज़हर घोलना चाहते हैं.में श्री @ashokgehlot51 जी से माँग करता हूँ की इस घटना का संज्ञान लेकर ऐसे कोलेज पर सख़्त कार्यवाही हो. pic.twitter.com/vOYjYDVqO0
— Wajib Ali MLA (@aliwajib) February 11, 2022
पुलिस ने मामला को कराया शांत
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज के इस रूख को देखते हुए छात्राओं ने पैरेंट्स को बोलाया जिसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ था। इसके बाद घटना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया। चाकसू थाना के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के अनुसार, लड़कियों को कॉलेज में हिजाब पहनने की इजाजत दे दी गई है और यह मामला भी सुलझा लिया गया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में बढ़ रहे हिजाब विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कॉलेजों को 16 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।