ममता बनर्जी को देख भीड़ ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, भड़क गईं दीदी, मंच पर चढ़ने से किया इनकार, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: December 30, 2022 08:43 PM2022-12-30T20:43:29+5:302022-12-30T20:43:29+5:30

दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर सीएम ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ‘जय श्रीराम’ के नारे लगान लगी। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। 

High Drama At PM's Bengal Event, Mamata Banerjee Refuses To Go On Stage | ममता बनर्जी को देख भीड़ ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, भड़क गईं दीदी, मंच पर चढ़ने से किया इनकार, देखें वीडियो

ममता बनर्जी को देख भीड़ ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, भड़क गईं दीदी, मंच पर चढ़ने से किया इनकार, देखें वीडियो

Highlightsकार्यक्रम स्थल पर सीएम ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ‘जय श्रीराम’ के नारे लगान लगीनारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दियारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उन्हें शांत करने के प्रयास विफल रहे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस मंच पर आने से इनकार कर दिया, जहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया था। रेलवे स्टेशन पर आमंत्रित भीड़ के एक वर्ग द्वारा जोरदार नारेबाजी से ममता बनर्जी परेशान दिखीं। दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर सीएम ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ‘जय श्रीराम’ के नारे लगान लगी। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा उन्हें शांत करने के प्रयास विफल रहे, क्योंकि मुख्यमंत्री ने इसके बजाय दर्शकों में एक कुर्सी पर बैठने का विकल्प चुना। पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया।

बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां लोगों की भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची, भीड़ में मौजूद लोग ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने लगे।

बाद में, मेट्रो रेल की सवारी के बाद, रेल मंत्री वैष्णव ने तारातला में पत्रकारों के साथ बात करते हुए इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘‘आदर’’ और ‘‘सम्मान’’ के साथ आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं हुई कि नाराज होने की बात हो। कार्यकर्ता नारे लगाते हैं।’’ 

Web Title: High Drama At PM's Bengal Event, Mamata Banerjee Refuses To Go On Stage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे