उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ मेले के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: January 13, 2021 23:34 IST2021-01-13T23:34:50+5:302021-01-13T23:34:50+5:30

High court seeks report on health related preparations in relation to Haridwar Kumbh Mela | उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ मेले के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी

उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ मेले के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी

नैनीताल, 13 जनवरी उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले के लिए वेंटीलेटर, आइसीयू और अस्पताल में बिस्तरों की संख्या जैसी स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर बुधवार को रिपोर्ट मांगी ।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया है कि राज्य में पृथक-वास केंद्र और कोविड केयर सेंटर बुरी हालत में हैं ।

पीठ ने हरिद्वार जिला न्यायाधीश को मार्च—अप्रैल में होने वाले आगामी हरिद्वार कुंभ को लेकर जिले में वेंटीलेटर, आइसीयू, अस्पताल में बिस्तर, उपकरण, स्टाफ की क्षमता आदि को लेकर 21 फरवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।

अदालत ने जिला न्यायाधीश से रिपोर्ट देने करने को कहा है ताकि कुंभ मेला व्यवस्थाओं की सही तस्वीर सामने आ सके ।

इससे पहले, उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य सचिव, मेला आयोजक तथा जिलाधिकारी को एक बैठक कर दिशानिर्देश तैयार करने तथा रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court seeks report on health related preparations in relation to Haridwar Kumbh Mela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे