उच्च न्यायालय ने पुडुचेरी में चुनाव स्थगित करने को लेकर निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 19:55 IST2021-03-26T19:55:51+5:302021-03-26T19:55:51+5:30

High Court seeks information from Election Commission regarding postponement of elections in Puducherry | उच्च न्यायालय ने पुडुचेरी में चुनाव स्थगित करने को लेकर निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी

उच्च न्यायालय ने पुडुचेरी में चुनाव स्थगित करने को लेकर निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी

चेन्नई, 26 मार्च मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उन आरोपों की गंभीरता से जांच किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें भाजपा की पुडुचेरी इकाई के पास मतदाताओं के आधार कार्ड का विवरण उपलब्ध होने की बात कही गई है। इसी के साथ अदालत ने चुनाव आयोग से पूछा की कि क्या जांच पूरी होने तक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव को स्थगित किया जा सकता है?

पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

आयोग ने अदालत को बताया कि केवल आरोप लगाने से चुनाव स्थगित नहीं किए जा सकते, हालांकि इसने अदालत को यह भी जानकारी दी कि भाजपा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य न्यायाधीश संजिब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष ए आनंद की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग से यह सवाल किया।

पीठ ने आयोग से भाजपा पर अवैध तरीके से आधार डेटा का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करने के आरोपों की जांच होने तक छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की संभावना को लेकर सवाल किया।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि भाजपा की पुडुचेरी इकाई के पास अवैध तरीके से मतदाताओं के आधार कार्ड का विवरण उपलब्ध है और ऐसे में भाजपा ने संबंधित सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हुए हैं।

पीठ ने चुनाव आयोग को निर्देश दिए कि वह इस मामले में जांच जारी रखे और 31 मार्च को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High Court seeks information from Election Commission regarding postponement of elections in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे