उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से जेलों में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी मांगी

By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:27 IST2021-07-27T18:27:35+5:302021-07-27T18:27:35+5:30

High Court seeks information from Delhi government about the ongoing vaccination campaign in jails | उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से जेलों में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी मांगी

उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से जेलों में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी मांगी

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार जेलों में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय ने सरकार को कैदियों को दूसरी खुराक देने की अधिकारियों की योजना को रेखांकित करते हुए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने दिल्ली सरकार को जेलों में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में नया हलफनामा दाखिल करने के लिये समय दिया। अदालत ने कहा कि इसमे इस तथ्य का भी उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है कि समय समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कैसे होती है।

अदालत इस मामले में अब 16 सितंबर को आगे सुनवाई करेगी।

अदालत जमानत या पैरोल पर बाहर आए सभी कैदियों को जेल वापस जाने से पहले टीका लगाने का अनुरोध करने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाओं में कहा गया है कि इससे जेलों में कोविड-19 को फैलने से रोका जा सकता है। इस मामले में अदालत ने फरवरी में दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करके तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High Court seeks information from Delhi government about the ongoing vaccination campaign in jails

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे