आंध्र सरकार पंचायत चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध पहुंची उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:28 IST2021-01-09T20:28:37+5:302021-01-09T20:28:37+5:30

High court against Andhra Pradesh government's decision to hold panchayat elections | आंध्र सरकार पंचायत चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध पहुंची उच्च न्यायालय

आंध्र सरकार पंचायत चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध पहुंची उच्च न्यायालय

अमरावती, नौ जनवरी तेलंगाना की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के निर्णय को शनिवार को चुनौती दी और चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सरकार को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि उच्च न्यायालय ने इसपर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया तथा वह सोमवार को इस पर सुनवाई कर सकता है।

राज्य चुनाव आयुक्त निम्मागड्डा रमेश कुमार ने शुक्रवार देर रात को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और चुनाव कराने पर राज्य सरकार के ऐतराज को खारिज कर दिया। कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव फरवरी में चार चरण में कराये जाएंगे।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयोग तेलुगू देशम पार्टी के इशारों पर ‘‘नाच रहा’’ है।

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजय साई रेड्डी ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत चुनाव तिरुपति लोकसभा उपचुनाव हो जाने के बाद ही मई-जून में कराये जाएंगे।

इस पर राज्य चुनाव आयुक्त ने आपत्ति प्रकट करते हुए मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास को पत्र लिखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court against Andhra Pradesh government's decision to hold panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे