Jammu & Kashmir: हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर, सीमा पार से घुसे कई आतंकी, दे सकते हैं फिदायीन हमलों को अंजाम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 9, 2022 17:31 IST2022-08-09T17:26:09+5:302022-08-09T17:31:18+5:30

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक सीमा पार से आए आतंकियों के निशाने पर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित सैनिक संस्थानों के साथ ही इंटरनेशनल बार्डर के साथ-साथ गुजरने वाली रेल लाइन भी है।

high alert in Jammu Kashmir, many terrorists entered from cross border, may carry out fidayeen attacks | Jammu & Kashmir: हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर, सीमा पार से घुसे कई आतंकी, दे सकते हैं फिदायीन हमलों को अंजाम

Jammu & Kashmir: हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर, सीमा पार से घुसे कई आतंकी, दे सकते हैं फिदायीन हमलों को अंजाम

Highlightsआतंकियों के निशाने पर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित सैनिक संस्थानइंटरनेशनल बार्डर के साथ गुजरने वाली रेल लाइन को भी निशाना बना सकते हैं आतंकी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर इसलिए रखा गया है क्योंकि बताया जा रहा है कुछ आतंकी उस पार से घुसने में कामयाब हुए हैं जो फिदायीन हमलों को अंजाम दे सकते हैं। अधिकारियों के बकौल, उनके निशाने पर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित सैनिक संस्थानों के साथ ही इंटरनेशनल बार्डर के साथ-साथ गुजरने वाली रेल लाइन भी है। बीएसएफ के बाद सेनाधिकारियों ने भी ऐसी आशंका को प्रकट किया है।

अधिकारी यह बताने में असमर्थता जताई है कि घुसने वाले आतंकी कितनी तादाद में हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ दल एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर क्रॉस करने में उस समय कामयाब रहे जब पाक सेना ने उन्हें इस ओर धकेला है। पिछले कई दिनों से एलओसी पर पाक सेना द्वारा ड्रोनों की आड़ में सुरक्षाबलों का ध्यान बंटा कर ऐसे प्रयासों को कामयाब बनाया गया है।

हालांकि जम्मू सीमा पर फिलहाल फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है पर बरसात के कारण उन नदी-नालों के इलाकों से तारबंदी को पहुंचे नुकसान का लाभ आतंकियों ने उठाया है जिन्हें पाक रेंजर पिछले कई दिनों से अग्रिम ठिकानों पर ले आए थे। बीएसएफ अधिकारियों का कहना था कि 5 अगस्त से ही इंटरनेशनल बार्डर के पार वाले पाक सैन्य ठिकानों पर नागरिकों की आवाजाही बढ़ी थी जो दरअसल आतंकी ही हैं।

अधिकारी कहते थे कि मिलने वाली सूचनाएं कहती हैं कि घुसने वाले आतंकी जम्मू में जम्मू-पठानकोट हाइवे पर सैन्य संस्थानों के अतिरिक्त इंटरनेशन बार्डर के साथ-साथ चलने वाली जम्मू-पठानकोट रेल लाइन को निशाना बना सकते हैं। जबकि कश्मीर में भी घुसपैठ कर चुके आतंकी सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने का इरादा लिए हुए हैं।

अधिकारी ने दावा किया है कि हमलों को रोकने की खातिर हाईवे पर गश्त को बढ़ाया गया है और नाके स्थापित किए जा रहे हैं जबकि रेल लाइन की सुरक्षा की खातिर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है। जानकारी के लिए अतीत में ऐसे ही दावों के बीच आतंकी कई बार हमलों को अंजाम देकर बीसियों मासूमों को मौत के घाट उतारने में कामयाब रहे हैं।

Web Title: high alert in Jammu Kashmir, many terrorists entered from cross border, may carry out fidayeen attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे