दिल्ली हवाई अड्डे पर युगांडा की दो महिलाओं से 90 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:28 IST2021-11-13T21:28:55+5:302021-11-13T21:28:55+5:30

Heroin worth Rs 90 crore seized from two Ugandan women at Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे पर युगांडा की दो महिलाओं से 90 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर युगांडा की दो महिलाओं से 90 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

नयी दिल्ली, 13 नवंबर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युगांडा की दो महिलाओं के पास से 90 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। ये महिलाएं मेडिकल टूरिस्ट के तौर पर भारत आई थीं।

इस संबंध में शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अधिकारियों ने 12 और 13 नवंबर की दरम्यानी रात अबू धाबी के रास्ते नैरोबी, केन्या से पहुंचीं दो यात्रियों के पास से 12.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।

सीमा शुल्क विभाग ने बयान में कहा कि जब्त नशीले पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 90 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया कि पकड़े जाने से पहले मादक पदार्थ के साथ ये तस्कर युगांडा, केन्या और भारत सहित कई राष्ट्र क्षेत्रों से गुजरीं। हेरोइन को उन्होंने अपने सामान में छिपाकर रखा था जिसके लिए सूटकेस में खास जगह बनाई गई थी।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात भारतीय सीमा शुल्क विभाग के श्वान दस्ते ने यात्रियों के सामान को सूंघकर सामान में कुछ नशीला पदार्थ होने का संकेत दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 90 crore seized from two Ugandan women at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे