Hero Asia Cup Rajgir: 8-3 से जीता बांग्लादेश, टूर्नामेंट में उम्मीदें जीवंत, एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से बाहर चीनी ताइपे?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2025 18:30 IST2025-08-30T15:54:04+5:302025-08-30T18:30:40+5:30
Hero Asia Cup Rajgir: मोहम्मद अब्दुल्ला (चौथे और 26वें मिनट), रकीबुल हसन (42वें और 43वें मिनट) और अशरफुल इस्लाम (45वें और 58वें मिनट) ने बांग्लादेश के लिए दो-दो गोल किए।

photo-lokmat
Hero Asia Cup Rajgir: कोरिया की एशिया कप खिताब बचाने की मुहिम को शनिवार को यहां मलेशिया से मिली 1-4 की करारी हार से करारा झटका लगा जबकि बांग्लादेश ने हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी के अपने दूसरे मैच में चीनी ताइपे को 8-3 से रौंद दिया। दिन के दूसरे मैच में पांच बार की चैंपियन कोरिया ने दूसरे मिनट में ही जियोन्ह्यो जिन के मैदानी गोल से बढ़त बना ली। लेकिन मलेशिया ने अखिमुल्लाह अनवार (29वें, 34वें, 58वें) की हैट्रिक और अशरान हमसानी के मैदानी गोल दागकर शानदार वापसी कर कोरिया को हरा दिया।
𝐁𝐚𝐜𝐤 𝐢𝐧 𝐢𝐭! 👊
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 30, 2025
Bangladesh bounce back from their opening day defeat to brush aside Chinese Taipei 8-3 at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar 2025.#HumSeHaiHockey#HeroAsiaCupRajgirpic.twitter.com/X6emsmHni5
हालांकि विश्व रैंकिंग में मलेशिया (12वें) और कोरिया (13वें) के बीच सिर्फ एक पायदान का अंतर है। फिर भी कोरिया इस मुकाबले में प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने पूरी तरह से दबदबा बनाया और आखिरी दो क्वार्टर में पांच गोल दागे। मोहम्मद अब्दुल्ला (चौथे और 26वें मिनट), रकीबुल हसन (42वें और 43वें मिनट) और अशरफुल इस्लाम (45वें और 58वें मिनट) ने बांग्लादेश के लिए दो-दो गोल किए जबकि सोहनुर सोबुज (36वें मिनट) और रेजाउल बाबू (56वें मिनट) ने भी गोल दागे।
𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐢𝐧 𝐚𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 30, 2025
Watch the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025 LIVE only on SONY TEN 1 and Sony LIV.#HumSeHaiHockey#HeroAsiaCupRajgir | @asia_hockey@BSSABiharpic.twitter.com/v29j5dW9hi
चीनी ताइपे के लिए त्सुंग-यू हसीह (10वें और 18वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि त्सुंग-जेन शिह (60वें मिनट) ने अंतिम हूटर बजने से पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। पूल बी में बांग्लादेश को अपने पहले मैच में मलेशिया से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि चीनी ताइपे को अपने पहले मैच में कोरिया से 0-7 से हार मिली थी। बांग्लादेश अपने अंतिम पूल मैच में एक सितंबर को कोरिया से भिड़ेगा जबकि चीनी ताइपे इसी दिन मलेशिया से भिड़ेगा।
हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दीपिका एशिया कप से बाहर
हॉकी इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि ड्रैग फ्लिकर दीपिका अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के कारण महिला एशिया कप के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ चीन नहीं जाएंगी। दीपिका अगले कुछ सप्ताह तक रिहैब में रहेंगी और उनकी जगह साक्षी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट हांगझोउ में पांच से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया कप की विजेता टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।