भारतीय सेना में अब तक 8 जवान हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, लद्दाख में एक जवान ठीक होने के बाद ज्वाइन कर चुका है ड्यूटी

By सुमित राय | Updated: April 17, 2020 14:27 IST2020-04-17T13:57:50+5:302020-04-17T14:27:43+5:30

भारतीय सेना के 8 जवान अब तक कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने दी।

here are only 8 positive cases in the Indian Army, a case in Ladakh now it is fully recovered and joined duty: Army Chief General MM Naravane | भारतीय सेना में अब तक 8 जवान हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, लद्दाख में एक जवान ठीक होने के बाद ज्वाइन कर चुका है ड्यूटी

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा क अब तक केवल 8 पॉजिटिव केस हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsभारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग असिस्टेंट हैं।सेना प्रमुख ने बताया लद्दाख में एक मामला था, जिसने ठीक होने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में अब तक सेना के 8 जवान भी आ चुके हैं। हालांकि सेना का दावा है कि कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा, "अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग असिस्टेंट हैं। लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है और उसने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।"

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ के बाद दौरा करने गए सेना अध्यक्ष जनरल एमएम. नरवाने ने कहा, "भारत कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और अपने पड़ोसियों की मदद कर रहा  दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद एक्सपोर्ट करने में बिजी है।" उन्होंने कहा, "ये बहुत दुख की बात है कि हमें कोरोना से लड़ाई भी लड़नी है और पड़ोसी देशों की ओर से हो रही परेशानियों को भी देखना है।" 

सेना प्रमुख ने आगे कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस महामारी के खतरे से जूझ रहे हैं, हमारा पड़ोसी हमारे लिए लगातार मुसीबत बढ़ा रहा है।" बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सीमा रेखा पर कई बार सीजफायर का उल्लघंन कर चुका है, हालांकि भारतीय सेना ने भी जवाब कार्रवाई की है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण को 13387 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 437 लोगों की मौत हो चुकी है और 1748 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 11201 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: here are only 8 positive cases in the Indian Army, a case in Ladakh now it is fully recovered and joined duty: Army Chief General MM Naravane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे