प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के बाद ही मिलेगी सहायता : पटोले

By भाषा | Updated: May 22, 2021 17:33 IST2021-05-22T17:33:26+5:302021-05-22T17:33:26+5:30

Help will be given only after assessment of loss due to natural disaster: Patole | प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के बाद ही मिलेगी सहायता : पटोले

प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के बाद ही मिलेगी सहायता : पटोले

अलीबाग, 22 मई कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस के चक्रवात पीड़ितों को तत्काल वित्तीय मदद मुहैया कराए जाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नुकसान के आकलन के बाद ही वित्तीय सहायता दी जाएगी।

पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस एक वकील हैं। उन्हें प्राकृतिक आपदाओं और आपदा प्रबंधन से संबंधित कानून के बारे में पढ़ना चाहिए। यदि वह पढ़ें तो उन्हें पता चलेगा कि ऐसे मामलों में राजस्व विभाग की ओर से पंचनामा (नुकसान का आकलन) करने के बाद ही मुआवजा दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग अब जानते हैं कि भारत में सबसे ‘बड़ा जोकर’ कौन है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी देश में तबाही मचा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कह रहे हैं कि यदि अभी लोकसभा चुनाव हों तो भाजपा 400 सीटें जीत जाएगी। मेरा मानना है कि भाजपा स्वयं सत्ता से बाहर जाने की तैयारी कर रही है।’’

इससे पहले मांडवा जेट्टी पहुंचे पटोले ने चक्रवात प्रभावित नवगांव और वरसोली गांव का दौरा किया।

इसके अलावा पटोले रायगढ़ जिले के पेन और महाड शहरों का दौरा भी करेंगे। इसके बाद वह रत्नागिरी और कोंकण क्षेत्र के तटीय जिलों में भी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Help will be given only after assessment of loss due to natural disaster: Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे