आधार से खुला राज, भीख माँगकर पेट पालने वाला निकला करोड़पति

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 20:48 IST2017-12-21T19:36:23+5:302017-12-21T20:48:48+5:30

यूपी के रायबरेली में भिखारी की तरह रहने वाला ये शख्स जब नहा रहा था तो लोगों को उसका आधार कार्ड मिला

With The Help Of Aadhar lost Beggar Found To be a Crorepati | आधार से खुला राज, भीख माँगकर पेट पालने वाला निकला करोड़पति

आधार से खुला राज, भीख माँगकर पेट पालने वाला निकला करोड़पति

अब तक आधार कार्ड पर काफी हाय-तौबा मचता रहा है। लेकिन तमिलनाडु के बिजनेसमैन मुथैया नादर के लिए आधार कार्ड मददगार साबित हुआ है। तमिलनाडु का ये बिजनेसमैन पिछले छह महीने से यूपी के रायबरेली जिले के रालपुर में भिखारी का जीवन जी रहा था। लोगों से मांग-मांगकर अपना गुजारा कर रहा था।

13 दिसंबर को जब ये अंनगपुरम स्कूल के कैंपस में खाना की तलाश में भटक रहा थे तब स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराजा का ध्यान उनकी तरफ गया। उनके आदेश के बाद मुथैया को आश्रम लाया गया। स्वामी के शिष्य जब उन्हें नहलाने ले गए तो उनके पास से उन्हें आधार कार्ड मिला। साथ ही करोड़ों की एफडीआई के डाक्यूमेंट मिलें। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आधार कार्ड पर दिए डिटेल्स पर जब उन लोगों ने पता किया तो भिखारी दिखनेवाले मुथैया नादर तमिलनाडु के बिजनेसमैन निकले। स्वामी के पता देने के बाद बिजनेसमैन की बेटी अपने पिता को लेने के लिए रायपुर पहुंची। मुथैया की बेटी ने बताया कि ट्रेन यात्रा के दौरान वो उनसे बिछड़ गए थे। शायद जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गए हैं। जिसकी वजह से उनकी याददाश्त चली गई है।

Web Title: With The Help Of Aadhar lost Beggar Found To be a Crorepati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे