राजस्थान में दुपहिया वाहन खरीदने पर निःशुल्क मिलेगा हेलमेट
By भाषा | Updated: April 8, 2021 20:39 IST2021-04-08T20:39:29+5:302021-04-08T20:39:29+5:30

राजस्थान में दुपहिया वाहन खरीदने पर निःशुल्क मिलेगा हेलमेट
जयपुर, आठ अप्रैल राजस्थान में अब दुपहिया वाहन खरीदने पर एक हेलमेट नि:शुल्क मिलेगा। राज्य सरकार के परिवहन मंत्री ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है । राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है और इस बारे में राज्य के सभी वाहन डीलर को निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
खाचरियावास ने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सड़क दुर्घटनाओं, उनमें घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।