HELINA Missile: हेलीकॉप्टर से किया 'हेलिना मिसाइल' का परीक्षण, हर मौसम और दिन या रात कभी भी निशाना साधकर लक्ष्य नष्ट करने में सक्षम, जानिए खासियत
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2022 17:28 IST2022-04-12T17:28:05+5:302022-04-12T17:28:59+5:30
HELINA Missile: रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षण संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया गया।’’

मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल एक ‘इमेजिंग इन्फ्रा-रेड’ कौशल प्रणाली से निर्देशित होती है। यह (मिसाइल) दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी अस्त्रों में से एक है।
HELINA Missile: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’, जो नाग मिसाइल का हेलीकॉप्टर-आधारित संस्करण है, का पोखरण के रेगिस्तानी क्षेत्र में सोमवार को सफल परीक्षण के बाद मंगलवार को देश के उत्तरी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से परीक्षण किया गया।
परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी की 'फायर एंड फॉरगेट' श्रेणी की मिसाइल है। डीआरडीओ ने मंगलवार को उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) से मिसाइल दागे जाने का एक वीडियो ट्वीट किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त प्रयास के माध्यम से पहली उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी।
As part of ongoing user validation trials, Anti-Tank Guided Missile ‘HELINA’ successfully flight tested again today for a different range and altitude.@PMOIndia@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@adgpi@IAF_MCCpic.twitter.com/CxgpoV6R5p
— DRDO (@DRDO_India) April 12, 2022
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि टैंक विध्वंसक ‘हेलिना’ मिसाइल का मंगलवार को हेलीकॉप्टर के जरिए दूसरा सफल परीक्षण किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘हेलिना’ का पहला सफल परीक्षण सोमवार को किया गया था। दोनों परीक्षण उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के जरिए से किए गए।
बयान में कहा गया, "आज का परीक्षण विभिन्न परिधि और ऊंचाई से किया गया। योजना के अनुसार, मिसाइल ने टैंक प्रतिकृति लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा।" परीक्षण के दौरान सेना के वरिष्ठ कमांडर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक मौजूद थे।
मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के साथ ही ‘इमेजिंग इन्फ्रा-रेड’ कौशल प्रणाली सहित मिसाइल की पूरी प्रणाली का प्रदर्शन सफल रहा है जिससे हेलिना को सशस्त्र बलों में शामिल करने में मदद मिलेगी। हेलिना हर मौसम में दिन या रात कभी भी निशाना साधकर लक्ष्य नष्ट करने में सक्षम है और यह पारंपरिक बख्तरबंद प्रणालियों तथा युद्धक टैंकों को तबाह कर सकती है।