हेलीकॉप्टर हादसा: बिपिन रावत और अन्य सैनिकों की याद में स्मारक बने, कुन्नूर में लोगों ने पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और सीएम स्टालिन को लिखे पत्र

By भाषा | Published: December 13, 2021 03:04 PM2021-12-13T15:04:10+5:302021-12-13T15:06:31+5:30

Helicopter accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखे हैं।

Helicopter accident cds Bipin Rawat and other soldiers Memorial built memory people wrote letters to PM Modi, Rajnath Singh and CM Stalin in Coonoor | हेलीकॉप्टर हादसा: बिपिन रावत और अन्य सैनिकों की याद में स्मारक बने, कुन्नूर में लोगों ने पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और सीएम स्टालिन को लिखे पत्र

पत्र में कहा गया कि कुन्नूर के समीप नंजप्पासथीरम में इस दुर्घटना से शोक की लहर है।

Highlights प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गयास्मारक बनाया जाना चाहिए ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके।अधिकारी की दुर्घटना में जान बच गई थी जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है।

उधगमंडलमःतमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वेलिंगटन छावनी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत और अन्य सैनिकों की याद में स्मारक बनाने की अपील की।

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और सशस्त्र बलों के 10 अन्य कर्मियों की आठ दिसंबर को कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई थी। यहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखे हैं।

पत्र में कहा गया कि कुन्नूर के समीप नंजप्पासथीरम में इस दुर्घटना से शोक की लहर है। शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए तमिलनाडु राजस्व विभाग के उस स्थल पर एक स्मारक बनाया जाना चाहिए ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी। शादी समारोहों की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने का काम करने वाले कोयंबटूर निवासी जोए आठ दिसंबर को पर्वतीय नीलगिरि जिले के कट्टेरी इलाके में अपने दोस्त नजार और उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें खींचने गए थे।

उत्सुकतावश उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर हादसे से कुछ मिनट पहले हेलीकॉप्टर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। कोहरे में हेलीकॉप्टर के गायब हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिला पुलिस ने मामले में जांच के तहत, जोए का मोबाइल फोन कोयंबटूर स्थित फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, यह पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है कि फोटोग्राफर और कुछ अन्य लोग घने जंगलों में क्यों गए थे जो जंगली जानवरों के आने-जाने के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र है।

इस बीच, पुलिस विभाग ने चेन्नई के मौसम विभाग से हादसे वाले दिन के तापमान और मौसम से संबंधित जानकारियां मांगी हैं। पुलिस दुर्घटना के बारे में सुराग जुटाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से भी सवाल-जवाब कर रही है। बुधवार को कुन्नूर के कटेरी-नंजप्पनचत्रम क्षेत्र में एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की दुर्घटना में जान बच गई थी जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है। 

Web Title: Helicopter accident cds Bipin Rawat and other soldiers Memorial built memory people wrote letters to PM Modi, Rajnath Singh and CM Stalin in Coonoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे