मॉनसून: अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश! जानें दिल्ली-एनसीआर और आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

By आजाद खान | Published: July 3, 2023 07:39 AM2023-07-03T07:39:15+5:302023-07-03T08:13:30+5:30

विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सो में आने वाले 4 से 5 दिनों में तेज बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

heavy rains Uttarakhand next 4-5 days monsoon know how weather Delhi-NCR your state | मॉनसून: अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश! जानें दिल्ली-एनसीआर और आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अपडेट दिया है। विभाग ने कहा है कि मॉनसून पूरे भारत को कवर कर चुका है। ऐसे में उत्तराखंड में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

नई दिल्ली:  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड को लेकर एक चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि आने वाले चार से पांच दिन में उत्तराखंड में भारी से बहुत ही भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छह जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

उधर दिल्ली-एनसीआर की अगर बात करें तो यहां पर अगले दो दिन में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद का मौसम थोड़ा अलग रह सकता है और दो दिन के बाद अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून ने पूरे भारत को कवर कर लिया है और देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। 

बारिश को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि वे उत्तराखंड में अगले चार से पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। यही नहीं कुमार अगले दो दिनों में एनसीआर-दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे है। 

डॉ. नरेश कुमार ने एएनआई को यह भी बताया कि मेघालय में भी अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उनके अनुसार, पूरे उत्तर भारत में मॉनसून एक्टिव है और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुमार ने यह भी कहा है कि अपनी सामान्य समय 8 जुलाई के मुकाबले मॉनसून बहुत पहले ही पूरे भारत को कवर कर चुका है। 

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम कार्यालय ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि छह जुलाई तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। यही नहीं अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी 3 जुलाई तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4-6 जुलाई तक भारी बारिश होगी, वहीं पश्चिमी यूपी में 5 और 6 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा झारखंड में कल तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं ओडिशा में 3-6 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। 5 और 6 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम कार्यालय ने पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों जैसे कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, गुजरात में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
 

Web Title: heavy rains Uttarakhand next 4-5 days monsoon know how weather Delhi-NCR your state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे