Heavy Rains Lash Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्य में भारी बारिश, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 26.9 डिग्री तक गिरा,जलभराव और यातायात बाधित, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 16, 2023 07:10 PM2023-09-16T19:10:40+5:302023-09-16T19:19:48+5:30

Heavy Rains Lash Delhi-NCR up mp bihar rajasthan odisha tamilnadu: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी बारिश हो रही है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में तेज़ बारिश हो रही है। 

Heavy Rains Lash Delhi-NCR up mp bihar rajasthan odisha tamilnadu temperature national capital dropped to 26-9 degrees waterlogging and traffic disrupted watch video | Heavy Rains Lash Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्य में भारी बारिश, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 26.9 डिग्री तक गिरा,जलभराव और यातायात बाधित, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsजलभराव और यातायात बाधित हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 26.9 डिग्री तक गिर गया है।बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली।

Heavy Rains Lash Delhi-NCR up mp bihar rajasthan odisha tamilnadu: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्य में भारी बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 26.9 डिग्री तक गिर गया है और जलभराव और यातायात बाधित हो गया है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी बारिश हो रही है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में तेज़ बारिश हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश हुई। दिल्ली के कालकाजी, तुगलकाबाद और डेरामंडी जैसे इलाकों के साथ-साथ नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कुछ स्थानों पर हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासी गर्मी से परेशान थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि के दौरान शहर में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही। आईएमडी ने दिन में शहर के आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश होने का पुर्वानूमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से तो राहत मिली मिली लेकिन जलभराव और यातायात बाधित होने से उन्हें आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में बारिश से न्यूनतम तापमान घटकर 23.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे सुबह यातायात प्रभावित हुआ। अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन के बाहर और विकास मार्ग समेत कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा। संगम विहार के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे स्थानीय लोग परेशान रहे।

दिल्ली यातायात पुलिस ने इस बीच अलर्ट जारी करते हुए बताया कि रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। पुलिस ने यात्रियों को जलभराव के कारण प्रभावित यातायात को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी। 

Web Title: Heavy Rains Lash Delhi-NCR up mp bihar rajasthan odisha tamilnadu temperature national capital dropped to 26-9 degrees waterlogging and traffic disrupted watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे