तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान की आशंका, भारी बारिश बनी वजह

By भाषा | Published: October 30, 2019 08:02 PM2019-10-30T20:02:04+5:302019-10-30T20:02:26+5:30

क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालाचंद्रन ने बुधवार को कहा कि कम दबाव का क्षेत्र केरल में तिरुवनंतपुरम के पश्चिम दक्षिण पश्चिम में है और इसके लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर यह गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा।

Heavy rains in Tamil Nadu and Puducherry, low pressure area likely to turn into cyclonic storm | तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान की आशंका, भारी बारिश बनी वजह

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकॉमोरिन इलाके के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में इसके गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है जो बाद में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

कॉमोरिन इलाके के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में इसके गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है जो बाद में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालाचंद्रन ने बुधवार को कहा कि कम दबाव का क्षेत्र केरल में तिरुवनंतपुरम के पश्चिम दक्षिण पश्चिम में है और इसके लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर यह गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि बाद के 48 घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। बालाचंद्रन ने मछुआरों को कन्याकुमारी, लक्षद्वीप और दक्षिण केरल के तटों से 31 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई है। 80 स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है। उन्होंने तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Web Title: Heavy rains in Tamil Nadu and Puducherry, low pressure area likely to turn into cyclonic storm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे