चक्रवाती तूफान से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना, सरकार एहतियाती उपाय में जुटी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:47 IST2021-12-02T21:47:59+5:302021-12-02T21:47:59+5:30

Heavy rain likely in South Bengal due to cyclonic storm, government engaged in precautionary measures | चक्रवाती तूफान से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना, सरकार एहतियाती उपाय में जुटी

चक्रवाती तूफान से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना, सरकार एहतियाती उपाय में जुटी

कोलकताा, दो दिसंबर बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवाती तूफान से इस सप्ताहांत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक रक्षा अधकारी ने बताया कि तटरक्षक ने समुद्र में जानमाल की सुरक्षा के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। उसने अपने जहाजों और विमान को मौसम के बारे में चेतावनी देने के काम में लगा दिया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि उसने तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीम और राज्य आपदा मोचन बल की दो टीम तैनात करने का फैसला किया है।

निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है।

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न वायु दाब के गहरे अवदाब में तब्दील होने और इसके बाद चक्रवाती तूफान का रूप धारण करने की संभावना है।

इसके शनिवार को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश तट-दक्षिण ओडिशा तट शनिवार सुबह पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से शनिवार को पूर्वी मिदनापुर में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने, जबकि पश्चिमी मिदनापुर,झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain likely in South Bengal due to cyclonic storm, government engaged in precautionary measures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे