Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 12 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2021 11:11 IST2021-11-11T10:44:10+5:302021-11-11T11:11:45+5:30

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रोडों में जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है।

Heavy Rain in Tamil Nadu today alerts IMD | Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 12 लोगों की मौत

चेन्नई में भारी बारिश

Highlightsअब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौतअगले दो दिनों तक रहेगी बारिश की संभावना

तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कई जिलों को भी अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बनने वाले दबाव के कारण चेन्नई के 140 किमी दक्षिण पूर्व स्थित छह जिलों में चक्रवात के कारण भारी बारिश होने की संभावना है। 

अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रोडों में जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है। शहर के कई इलाके जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। अवाड़ी और अम्बटूर में जलभराव के कारण ट्रेने भी प्रभावित हैं। इसके अलावा भारी बारिश के चलते हवाई सेवाएं भी बंद हैं।  

अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत

राज्य में हो रही लगातार बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें और एसडीआरएफ की सात टीमें तैनात की गई हैं। राज्य सरकार ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बातचीत की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र सरकार से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Web Title: Heavy Rain in Tamil Nadu today alerts IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे