उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 1, 2018 10:36 IST2018-07-01T10:19:39+5:302018-07-01T10:36:48+5:30

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक मानसून की हल्की बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट का दौर बरकरार रहने से लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।

heavy rain in bihar uttar pradesh punjab himachal pradesh jammu kashmir | उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 01 जुलाईः दक्षिण पश्चिम मानसून देशभर में पहुंच चुका है और कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस दौरान देश के उत्तर तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई। इधर, उत्तर पश्चिम मानसून सवार्धिक गुजरात, कोंकण, गोवा, जम्मू कश्मीर और मेघालय में सक्रीय हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, छह जुलाई तक मानसून की सक्रियता हिमालय के तराई क्षेत्र में रहेगी। इसके चलते पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और बिहार के कुछ इलाकों में रविवार से मंगलवार तक मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है। 

इस बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक मानसून की हल्की बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट का दौर बरकरार रहने से लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। हालांकि इस बीच उमस भरी गर्मी लोगों के लिये परेशानी का सबब बन सकती है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कई जिलों में वर्षा जनित हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने के बाद घाटी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है, जबकि घाटी के दक्षिणी हिस्सों में पानी का स्तर घट रहा है।

अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर और ग्रीष्मकालीन राजधानी सहित मध्य कश्मीर के निचले इलाकों में भी बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। खराब मौसम के चलते घाटी में शनिवार को स्कूल बंद रहे हैं। निचले इलाके और श्रीनगर में झेलम नदी के तट पर रहने वाले लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।

इस बीच अरूणाचल प्रदेश के लोअर सिआंग जिले में शुक्रवार को भूस्खलन की घटना में घायल हुए आईटीबीपी के एक जवान की शनिवार को मौत हो गई और इस तरह मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

Web Title: heavy rain in bihar uttar pradesh punjab himachal pradesh jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे