BBC IT Survey: दफ्तर गए आयकर विभाग के अधिकारी और बीबीसी के कर्मचारी के बीच हुई तीखी बहस, देखें वायरल वीडियो
By आजाद खान | Updated: February 15, 2023 12:51 IST2023-02-15T12:22:09+5:302023-02-15T12:51:27+5:30
इस पर बोलते हुए अमेरिका ने मंगलवार को कहा है कि वह दिल्ली में बीबीसी के कार्यालय पर भारतीय कर प्राधिकारियों द्वारा किए जा रहे ‘सर्वे’ से अवगत है, लेकिन वह कोई निर्णय देने की स्थिति में नहीं हैं।

फोटो सोर्स: Twitter @govindprataps12
नई दिल्ली: ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ आयकर विभाग का ‘सर्वे’ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इस बीच कल से शोसल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर मीडिया का दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार का है और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति आयकर विभाग की टीम के सदस्य हैं और उनसे बात करने वाले लोग बीबीसी के कर्मचारी हैं।
वीडियो में तीन लोगों को देखा जा सकता है जिनकी बीच कहा-सुनी हो रही है जिसमें एक महिला भी शामिल है। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों तथा दो अन्य संबंधित स्थानों पर मंगलवार को ‘सर्वे’ शुरू किया था।
क्या दिखा है वीडियो में
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर आयकर विभाग के कर्मचारी और बीबीसी में काम करने वाली एक महिला के बीच कहा सुनी हो रही है। वीडियो में आयकर विभाग के कर्मचारी के एक सदस्य को उनकी पहचान देते हुए देखा गया है और फिर सभी बीबीसी के कर्मचारियों को फोन जमा करने को कहते हुए भी सुना गया है। इस बीच बीबीसी की एक महिला कर्मचारी को यह कहते हुए सुना गया है कि आराम से बोलिए...भैया।
#bbcindia के दफ्तर के अंदर IT विभाग के अफसर और कर्मी के बीच बहस।#ITraids#ITRaidOnBBCpic.twitter.com/nfTgd6XWoC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) February 14, 2023
वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि आयकर विभाग का कर्मचारी गेट लेट में खोलने पर बीबीसी के कर्मचारियों को बोल रहा है। इस पर मीडिया हाउस के महिला कर्मचारी ने सरकारी अधिकारी से वारंट देखने की मांग की है। ऐसे में इस पर जवाब देते हुए आयकर विभाग के कर्मचारी ने कहा है कि सभी जरूरी काम हो गए है तब हम अंदर आए है।
कर चोरी की जांच के सिलसिले में हुआ है सर्वे
इस सर्वे को लेकर आयकर प्राधिकारियों ने कहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई है। ऐसे में कर अधिकारी बीबीसी के वित्त और कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों से बात करते हुए देखे गए है जबकि अन्य कर्मचारियों एवं संवाददाताओं को मंगलवार रात जाने की अनुमति दे दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि कुछ कंप्यूटर और मोबाइल फोन के ‘क्लोन’ बनाए गए हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि यह सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ‘‘ट्रांसफर प्राइसिंग’’ से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया गया है। इस कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच बीबीसी ने कहा कि वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में बोलते हुए अमेरिका ने मंगलवार को कहा है कि वह दिल्ली में बीबीसी के कार्यालय पर भारतीय कर प्राधिकारियों द्वारा किए जा रहे ‘सर्वे’ से अवगत है, लेकिन वह कोई निर्णय देने की स्थिति में नहीं हैं।
भाषा इनपुट के साथ