Heat Wave Red Alert: हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले, 56 लोगों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

By धीरज मिश्रा | Updated: June 2, 2024 15:19 IST2024-06-02T15:17:20+5:302024-06-02T15:19:56+5:30

Heat Wave Red Alert: हीटस्ट्रोक ने 56 लोगों की जिंदगी छीन ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़े में इस बात का खुलासा हुआ है।

heat wave red alert heatstroke 56 life died may goverment data | Heat Wave Red Alert: हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले, 56 लोगों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

फाइल फोटो

Highlightsहीटस्ट्रोक से देश में 56 लोगों की हुई मौत मई माह में 46 लोगों की हुई मौत हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले सामने आए हैं

Heat Wave Red Alert: हीटस्ट्रोक ने 56 लोगों की जिंदगी छीन ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़े में इस बात का खुलासा हुआ है। आंकड़ों में कहा गया है कि 1 मार्च से मई माह के अंत तक हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले सामने आए हैं।

मई माब में अकेले 19,189 मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले तीन महीनों में हीटस्ट्रोक से 56 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिसमें मई माह में 46 लोगों की मौत हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हीट स्ट्रोक से सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश में हुई। यहां पर सबसे अधिक 14 मौतें हुई। उसके बाद महाराष्ट्र में 11, आंध्र प्रदेश में 6 और राजस्थान में 5 मौतें हुई हैं। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि केंद्र हीटस्ट्रोक के मामलों और इससे होने वाली मौतों पर नज़र रखता है। केंद्र के द्वार जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च से हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19,189 मामले मई महीने में सामने आए हैं।

6,584 मामलों के साथ, मध्य प्रदेश में हीटस्ट्रोक के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, इसके बाद राजस्थान में 4,357 मामले, आंध्र प्रदेश- 3,239, छत्तीसगढ़- 2,418, झारखंड- 2,077 और ओडिशा से 1,998 मामले सामने आए हैं।

मालूम बीते कुछ दिनों से दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने इस दौरान हीट वेव की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं, कई राजस्थान में पारा 50 डिग्री को पार कर गया तो वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 46 प्लस तापमान बना रहा।

हालांकि, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर के आस-पास सुबह के वक्त मौसम ने करवट ली। लेकिन, इसके बाद लोगों को तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

Web Title: heat wave red alert heatstroke 56 life died may goverment data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे