पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए दायर कंगना की याचिका पर सुनवाई टली

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:18 IST2021-06-25T20:18:26+5:302021-06-25T20:18:26+5:30

Hearing on Kangana's petition filed for passport renewal adjourned | पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए दायर कंगना की याचिका पर सुनवाई टली

पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए दायर कंगना की याचिका पर सुनवाई टली

मुंबई, 25 जून बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कंगना रनौत की उस अंतरिम याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह के लिए टाल दी, जिसमें उन्होंने पासपोर्ट नवीनीकरण करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति जी ए सनाप की पीठ ने हालांकि, रनौत के वकील रिजवान सिद्दिकी को 28 जून को मामले पर तुरंत सुनवाई करने के लिए अदालत जाने की अनुमति दे दी। पीठ ने रनौत की आगामी फिल्म ‘‘धाकड़’’ के निर्माता के वकील ऋषिकेश मुंदार्गी को भी अभिनेत्री की याचिका के साथ सुनने पर सहमति दे दी।

रनौत ने अपने आवेदन में कहा कि उन्हें फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए इस महीने बुडापेस्ट जाना है, लेकिन स्थानीय पासपोर्ट अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट नवीनीकरण करने से यह कहकर इनकार कर दिया है कि उनके खिलाफ मुंबई के उपनगर बांद्रा के पुलिस थाने में नफरत फैलाने वाला ट्वीट करने को लेकर मामला दर्ज है।

सिद्दिकी और मुंदार्गी ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि फिल्म की शूटिंग का कार्यक्रम पहले ही बन गया है और अभिनेत्री के बुडापेस्ट जाने में असमर्थता की वजह से निर्माता को रोजाना 15 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।

हालांकि, अदालत ने कहा कि आज की सुनवाई का समय समाप्त हो गया है। न्यायाधीशों ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि हम 24 घंटे मामले की सुनवाई के लिए दिन-रात यहां बैठे रहें। हम आपको तुरंत सुनवाई के लिए अदालत (सोमवार को) जाने की अनुमति देते हैं।’’

गौरतलब है कि 15 जून को हुई मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि रनौत की याचिका अस्पष्ट है और स्थानीय पासपोर्ट अधिकारियों को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing on Kangana's petition filed for passport renewal adjourned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे