कर्नाटक में कोविड टीका लगवाने के दो दिन बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत

By भाषा | Updated: January 19, 2021 00:55 IST2021-01-19T00:55:21+5:302021-01-19T00:55:21+5:30

Health worker dies two days after getting Kovid vaccine in Karnataka | कर्नाटक में कोविड टीका लगवाने के दो दिन बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत

कर्नाटक में कोविड टीका लगवाने के दो दिन बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत

बेंगलुरु, 18 जनवरी कर्नाटक में दो दिन पहले कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के 43 वर्षीय कर्मचारी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।

बल्लारी जिले के नागराजू स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे।

विभाग ने बताया कि उन्हें 16 जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे टीका लगाया गया था और वह सोमवार सुबह तक ठीक थे।

इस बारे में स्वायत्त सरकारी संस्थान श्री जयदेव हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सी एन मंजूनाथ ने कहा, ‘‘मृत्यु केवल संयोग है और इसका टीका लगाने से कोई लेनादेना नहीं है।’’

मंजूनाथ कर्नाटक सरकार की कोविड-19 संबंधी तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health worker dies two days after getting Kovid vaccine in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे