कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केआईएमएस की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताई

By भाषा | Updated: May 22, 2021 17:36 IST2021-05-22T17:36:10+5:302021-05-22T17:36:10+5:30

Health Minister of Karnataka expressed unhappiness over the functioning of KIMS | कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केआईएमएस की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताई

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने केआईएमएस की कार्यप्रणाली पर नाखुशी जताई

हुबली (कर्नाटक), 22 मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने यहां स्थित कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) में कोविड-19 मरीजों को दिए जा रहे इलाज पर शनिवार को नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं है।

के सुधाकर के कार्यालय से उनको उद्धृत करते हुए जारी में बयान में कहा गया, ‘‘ अस्पताल में करीब 1,000 डॉक्टर है। इस समय 1,30 मरीजों का इलाज यहां चल रहा है। डॉक्टरों और मरीजों का यह अनुपात देश में कहीं नहीं है। आपको यह आत्मंथन करने की जरूरत है कि कितने प्रभावी तरीके से आप अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। ’’

मंत्री के मुताबिक अगर सभी कर्मियों की गिनती की जाए तो अस्पताल में करीब दो हजार कर्मचारी हैं।

उन्होंने जानना चाहा, ‘‘इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं उम्मीदों के अनुरूप क्यों नहीं हैं?’’

मंत्री ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ वार्डों का दौरा नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मुझे इन शिकायतों में सच्चाई मिली है। हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ लोग निजी अस्पतालों में काम कर रहे हैं और यहां केवल रजिस्टर में हस्ताक्षर करने आ रहे हैं।’’

के सुधाकर ने उन वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जिनकी वजह से संस्थान का नाम खराब हो रहा है और संजीदा तरीके से काम करने वाले हतोत्साहित हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health Minister of Karnataka expressed unhappiness over the functioning of KIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे