कोरोना वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन- दवाओं की कमी नहीं, करीब 3 महीने का स्टॉक, 21 हवाई अड्डों पर जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 17:10 IST2020-02-13T17:10:43+5:302020-02-13T17:10:43+5:30

कोरोना वायरस पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- चीन के बाहर कोरोना वायरस की वजह से दो मौते हुई हैं जिनमें से एक हॉन्ग कॉन्ग और फिलीपींस में हुई हैं। चीन से बाहर करॉना के लगभग 500 केस पॉजिटिव हैं। 

Health Minister Harsh Vardhan said on corona virus - no shortage of medicines, stock for about 3 months, investigation is going on at 21 airports | कोरोना वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन- दवाओं की कमी नहीं, करीब 3 महीने का स्टॉक, 21 हवाई अड्डों पर जांच जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 हवाई अड्डों पर लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है।

Highlightsकोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर से निकाले गये 645 भारतीयों की इस वायरस के लिए जांच की गई थी।जांच में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं मिला।

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तीन लोगों की स्थिति अब स्थिर: सरकार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तीन लोगों की हालत अब स्थिर है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर से निकाले गये 645 भारतीयों की इस वायरस के लिए जांच की गई थी। जांच में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 हवाई अड्डों पर लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘सभी राज्यों को दिशानिर्देशों और एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। ’’ 

कोरोना वायरस पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- चीन के बाहर कोरोना वायरस की वजह से दो मौते हुई हैं जिनमें से एक हॉन्ग कॉन्ग और फिलीपींस में हुई हैं। चीन से बाहर करॉना के लगभग 500 केस पॉजिटिव हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मद्देनजर हमने शुरुआती दौर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 17 जनवरी को एक अडवाइजरी जारी कर दी थी। इसमें अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, मास्क और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं के बारे में कहा गया था। 

17 जनवरी को अडवाइजरी जारी करने के बाद से ही हम लगातार राज्यों के संपर्क में हैं। इसके अलावा हमने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु और कोच्चि जैसे एयरपोर्ट पर शुरुआती दौर में ही हमने आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी, बाद में इसे बढ़ाकर देश के 21 एयरपोर्ट्स पर कर दिया था। कोरोना वायरस संकट के कारण दवाओं की कमी नहीं होगी। करीब 3 महीने का स्टॉक बना लिया है।

Web Title: Health Minister Harsh Vardhan said on corona virus - no shortage of medicines, stock for about 3 months, investigation is going on at 21 airports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे