राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के मानदंडों का उल्लंघन करने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

By भाषा | Updated: August 17, 2021 11:44 IST2021-08-17T11:44:32+5:302021-08-17T11:44:32+5:30

headmistress suspended for violating norms of respect for national flag | राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के मानदंडों का उल्लंघन करने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के मानदंडों का उल्लंघन करने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिये निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्हें सोमवार को शिकायत के जरिये यह सूचना मिली कि जिले के शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय खड़सरा नंबर-एक में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिये निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया गया है। शिकायत मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से तत्काल आख्या तलब की । उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या में अवगत कराया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय पर 15 अगस्त को झंडारोहण हुआ तथा इसके बाद ध्वज को नियमानुसार उतार कर नहीं रखा गया। 16 अगस्त सुबह तक यह झंडा विद्यालय पर दिखाई दे रहा था। उन्होंने इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बिंदू गोड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी, नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: headmistress suspended for violating norms of respect for national flag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shiv Narayan Singh