अपराह्न ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 14:46 IST2021-04-01T14:46:08+5:302021-04-01T14:46:08+5:30

Headlines till 2:30 PM | अपराह्न ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक अप्रैल बृहस्पतिवार को अपराह्न ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे32 असम मोदी

असम चुनाव महागठबंधन के ‘महाझूठ’ और डबल इंजन के ‘महाविकास’ के बीच: मोदी

कोकराझार (असम), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के ‘‘महाझूठ’’ और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘‘महाविकास’’ के बीच है।

अर्थ9 छोटी बचत दूसरी लीड सीतारमण

सरकार ने गलती का हवाला दिया, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती वापस ली

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार पीपीएफ तथा एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं में की गई बड़ी कटौती वापस लेगी और कहा कि ऐसा गलती से हो गया था।

दि23 कांग्रेस लीड लघु बचत

ब्याज दरें घटाने का आदेश ‘चूक’ के चलते जारी हुआ या फिर चुनावों के कारण इसे वापस लेना पड़ा: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने और फिर अपने इस फैसले को वापस लिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और सवाल किया कि दरें कम करने का आदेश करने में ‘चूक’ हुई थी या फिर विधानसभा चुनावों के चलते उसे वापस लेना पड़ा।

प्रादे52 असम मतदान एक बजे

असम चुनाव : दूसरे चरण में 39 विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रादे50 बंगाल मतदान एक बजे

पश्चिम बंगाल चुनाव : दूसरे चरण में 30 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 58 प्रतिशत मतदान।

दि14 एमआईबी लीड पुरस्कार

अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

नयी दिल्ली, अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में घोषणा की।

दि21 वायरस टीकाकरण

कोविड-19: देश में 45 और उससे अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू

नयी दिल्ली, देश में बृहस्पतिवार से 45 साल और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगने शुरू हो गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कुल 6.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मी, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी, 60 साल से अधिक आयु के लोग और विशिष्ट बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

दि17 आयोग असम सरमा

मोहिलरी के खिलाफ टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सरमा को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने असम के मंत्री एवं भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा को विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नेता हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ कथित तौर पर धमकाने वाली टिप्पणियां करने के लिए बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

प्रादे53 जम्मू कश्मीर लीड गोलीबारी

आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता के आवास पर गोलियां चलाई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

दि13 वायरस लीड मामले

देश में इस साल एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 72,330 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई। इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं।

वि3 अमेरिका कैरी यात्रा

भारत, बांग्लादेश और यूएई की यात्रा पर जाएंगे जॉन कैरी

वाशिंगटन, जलवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन कैरी जलवायु संकट पर चर्चा करने के लिए एक से नौ अप्रैल के बीच भारत, बांग्लादेश और यूएई की यात्रा पर जाएंगे।

खेल10 खेल फुटबॉल महिला कप

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नौ शहरों में होंगे महिला विश्व कप के मैच

सिडनी, महिला विश्व कप फुटबॉल 2023 के मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नौ शहरों में खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2:30 PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे