दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: April 22, 2021 14:11 IST2021-04-22T14:11:02+5:302021-04-22T14:11:02+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं ...

दि20 वायरस लीड मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3.14 लाख से ज्यादा मरीज, किसी देश में अब तक दर्ज सर्वाधिक संख्या

नयी दिल्ली, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गयी। दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

दि39 न्यायालय वायरस

उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन आपूर्ति समेत कोविड-19 स्थिति पर राष्ट्रीय योजना मांगी

नयी दिल्ली, देश के कोविड-19 की मौजूदा लहर से जूझने के बीच, उच्चतम न्यायालय ने गंभीर स्थिति का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं समेत अन्य मुद्दों पर “राष्ट्रीय योजना” चाहता है।

दि37 दिल्ली अदालत लीड व्हाट्सऐप सीसीआई

गोपनीयता नीति की जांच के आदेश के खिलाफ दायर फेसबुक, व्हाट्सऐप की याचिकाएं खारिज

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सऐप की नयी गोपनीयता नीति की जांच करने के भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश के खिलाफ फेसबुक और व्हाट्सऐप की याचिकाओं को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।

दि12 येचुरी दूसरी लीड पुत्र कोविड

सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन

नयी दिल्ली, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके पुत्र आशीष का कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया।

दि25 सोनिया टीका मोदी

सोनिया ने प्रधानमंत्री से टीकाकरण नीति को बदलने का आग्रह किया, समान कीमत तय करने की मांग की

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीकाकरण से जुड़ी नयी नीति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह इस नीति को बदलें और पूरे देश में टीकों की एक समान कीमत सुनिश्चित करें।

प्रादे14 प.बंगाल चुनाव स्थिति

पश्चिम बंगाल चुनाव : छठे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान

कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे छठे दौर के चुनाव में विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरें सामने आई हैं और पूर्वाह्न 11 बजे तक 37.27 प्रतिशत मतदाताओें ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

प्रादे19 उप्र ट्रेन दूसरी लीड मौत

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने मारी कई वाहनों को टक्कर, पांच लोगों की मौत

शाहजहांपुर/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

वि8 अमेरिका लीड वनीता गुप्ता

वनीता गुप्ता ने अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सहयोगी अटॉर्नी जनरल बनकर इतिहास रचा

वाशिंगटन, भारतीय मूल की प्रमुख अमेरिकी नागरिक अधिकारों की वकील वनीता गुप्ता को अमेरिका की संसद ने सहयोगी अटॉर्नी जनरल के पद के लिए चुना है जिसके बाद वह पहली अश्वेत व्यक्ति बन गई हैं जो न्याय मंत्रालय में तीसरे सबसे बड़े पद पर काबिज होंगी।

वि4 ब्रिटेन हीथ्रो भारत विमान

ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने भारत से अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी देने से इनकार किया

लंदन, ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने शुक्रवार से भारत को ब्रिटेन की कोविड-19 यात्रा “लाल सूची” में डालने से पहले, देश से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

अर्थ7 एसएमईवी- बिक्री

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2020-21 में 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 इकाई रही: एसएमईवी

नयी दिल्ली, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी आफ मैन्युफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी)’ ने बृहस्पतिवार को कहा की वित्त वर्ष 2020- 21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 रही।

खेल10 खेल मुक्केबाजी भारत

अमित पंघल रूस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली,ओलंपिक की तैयारियों में जुटे अमित पंघल (52 किग्रा) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहे गवर्नस कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिये पदक पक्का किया लेकिन पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे