दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मौत हुई, मामलों की संख्या 59 हजार पार

By भाषा | Published: June 22, 2020 05:22 AM2020-06-22T05:22:47+5:302020-06-22T05:22:47+5:30

अब तक कोविड-19 के कारण दिल्ली पुलिस के नौ जवानों की मौत हो चुकी है और 800 से अधिक कर्मी वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Head constable of Delhi Police died of Corona virus, number of cases crossed 59 thousand | दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मौत हुई, मामलों की संख्या 59 हजार पार

दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 2175 लोगों की मौत हुई है. (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस के 200 से अधिक कर्मी संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस मिले हैं

दिल्ली पुलिस के 47 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ललित कुमार दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) की चौथी बटालियन में कार्यरत थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण के बाद जीटीबी अस्पताल में बुधवार को हेड कांस्टेबल की कोविड-19 जांच की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट आने पर कुमार को संक्रमित पाया गया और उन्हें उसी दिन पंचशील अस्पताल ले जाया गया था, जब बुखार और सांस फूलने से उनकी हालत बिगड़ गई थी। अगले दिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।  दिल्ली पुलिस के 200 से अधिक कर्मी संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं। 

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 60 हजार होने के बाद सरकार शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की रणनीति को मजबूत बनाने में जुट गयी है ताकि संक्रमण को बड़े इलाके में फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है कि शहर में पिछले 24 घंटे में और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है। अभी तक कुल 59,746 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

जेल में कोरोना वायरस से कैदी की मौत

 राष्ट्रीय राजधानी के मंडोली जेल में 62 वर्षीय कैदी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्ली की जेलों में संक्रमण से यह पहली मौत है। कैदी कंवर सिंह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। दिल्ली में तीन जेल हैं, तिहाड़, रोहिणी और मंडोली। अभी तक कुल 23 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16 का इलाज को चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

राज्य में फिलहाल 24,558 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 33,013 लोग या तो इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या शहर से बाहर जा चुके हैं। उसमें कहा गया है कि दिल्ली में अभी तक कुल 3,70,014 नमूनों की जांच की गई है। उसमें कहा गया है कि शहर में 12,106 कोविड-19 मरीज अपने घरों में पृथक-वास में रह रहे हैं। 

Web Title: Head constable of Delhi Police died of Corona virus, number of cases crossed 59 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे