2019 के लोक सभा चुनाव तक कर्नाटक सरकार को कोई नहीं छू सकता: सीएम एचडी कुमारस्वामी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 15, 2018 19:40 IST2018-06-15T19:40:31+5:302018-06-15T19:40:31+5:30

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो किसानों के कर्जमाफी का वादा निभाएंगे।

HD kumarswamy said his government is safe till lok sabha election 2019 | 2019 के लोक सभा चुनाव तक कर्नाटक सरकार को कोई नहीं छू सकता: सीएम एचडी कुमारस्वामी

2019 के लोक सभा चुनाव तक कर्नाटक सरकार को कोई नहीं छू सकता: सीएम एचडी कुमारस्वामी

बेंगलुरू, 15 जून (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि कम से कम 2019 के लोकसभा चुनाव तक तो उन्हें कोई छू नहीं सकता है । 

उन्होंने कहा, ‘‘यह गठबंधन सरकार स्थिरता से चलेगी । मैं जानता हूं कि एक साल तक मुझे कोई छू नहीं सकता। मैं कम से कम एक साल, लोकसभा चुनाव होने तक यहां रहूंगा। तब तक मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।’’ 

कुमारस्वामी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो वक्त मिला है उसमें वह शांत नहीं रहेंगे और राज्य के हित में फैसले लेंगे । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना वक्त नहीं गंवाएंगे और काम पर ध्यान देंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो। 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द इसकी घोषणा करेंगे। 

कुमारस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रिय किसान कर्ज माफी पर कोई भ्रम नहीं है। कर्ज माफी के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को इसका फायदा मिले। मैं प्रक्रियाओं पर काम कर रहा हूं और जल्द इसकी घोषणा करूंगा।’’ 

12 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 में से 222 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। 15 मई तो नतीजे आए तो बीजेपी को 124, कांग्रेस को 78 और जनता दल (सेकुलर) को 37 सीटों पर जीत मिली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया लेकिन बीएस येदियुरप्पा सरकार 55 घंटे में गिर गई।

उसके बाद कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के नेता के रूप में एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुमारस्वामी ने ध्वनिमत से अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया। कांग्रेस नेता जी परमेश्वर उनकी सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: HD kumarswamy said his government is safe till lok sabha election 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे