एचडी कुमारस्वामी फँसे पत्नी और भाभी की तकरार में, बोले- "हासन सीट पर भाभी भवानी रेवन्ना की दावेदारी अलग है और मेरी पत्नी अनीता की राजनीति अलग है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2023 17:53 IST2023-04-04T17:50:39+5:302023-04-04T17:53:57+5:30

कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने हासन विधानसभा सीट को लेकर चल रहे पारिवारिक पर सफाई देते हुए कहा कि हासन की राजनीति अलग है और उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी की राजनीति अलग है।

HD Kumaraswamy caught in the tussle between wife and sister-in-law, said- "Sister-in-law Bhavani Revanna's claim on Hassan seat is different and my wife Anita's politics is different" | एचडी कुमारस्वामी फँसे पत्नी और भाभी की तकरार में, बोले- "हासन सीट पर भाभी भवानी रेवन्ना की दावेदारी अलग है और मेरी पत्नी अनीता की राजनीति अलग है"

फाइल फोटो

Highlightsएचडी कुमारस्वामी ने पत्नी और पार्टी विधायक अनीता के सक्रिय राजनीति से विदाई की बात कहीउन्होंने उन खबरों को खारिज किया कि अनीता आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीटें मांग रही हैंकुमारस्वामी ने हासन सीट को लेकर पारिवारिक विवाद पर कहा कि मेरी पत्नी की राजनीति अलग है"

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल-सेक्यूलर (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने पत्नी और पार्टी के विधायक अनीता कुमारस्वामी के संबंध में चल रही उन खबरों को खारिज किया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीटें अपने हिस्सें में मांग रही हैं।

उन्होंने हासन विधानसभा सीट पर अनीता की कथित दावेदारी की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया और कहा, "हासन की राजनीति अलग है और मेरी पत्नी की राजनीति अलग है।"

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनीता ने पार्टी को बचाने के लिए हासन से चुनाव लड़ा था, जब वहां पर कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा यह भी कहा कि विधायक अनीता कुनारस्वामी की चुनावी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मीडिया में तैर रही उन खबरों का भी खंडन किया, जिसमें बताया जा रहा है कि अगर पूर्व सीएम की भाभी भवानी रेवन्ना हसन से चुनाव लड़ती हैं तो उनकी पत्नी अनीता तुमकुर ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए दबाव बना सकती हैं।

कुमारस्वामी ने कहा, "हमारे बीच ऐसी कोई भ्रम की बात नहीं है, खासकर हासन विधानसभा सीट के मुद्दे पर कोई भ्रम नहीं है। एक और चीज जो मैंने अखबार और टीवी में देखी कि वे अनीता कुमारस्वामी का नाम हासन सीट से उछाल रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है।"

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "प्लीज, मैं हाथ जोड़ रहा हूं। मेरे द्वारा अनीता कुमारस्वामी को तीन चुनावों में चुनाव लड़ाने का कारण यह था कि उन सीटों पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था। मैंने उन्हें इसलिए चुनावी मैदान में उतारा ताकि देश का गौरव बचाया जा सके।"

बताया जा रहा है कि एचडी कुमारस्वामी हासन सीट को लेकर परिवार के भीतर कथित मतभेदों की खबरों को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं। दरअसल विवाद का मुख्य कारण उनकी भाभी भवानी द्वारा पैदा की गई, जिन्होंने हासन से अपनी दावेदारी ठोंक दी है। भवानी कुमारस्वामी के बार-बार समझाने के बावजूद नरम नहीं पड़ी हैं। कुमारस्वामी चाहते हैं कि हासन से उनकी जगह किसी वफादार पार्टी कार्यकर्ता को मैदान में उतारा जाए।

हासन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य भवानी पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बड़े भाई और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना की पत्नी हैं। एचडी देवेगौड़ा की बहू भवानी को अपने पति और बेटों प्रज्वल और सूरज रेवन्ना का समर्थन प्राप्त है, जो क्रमशः हासन लोकसभा सीट से सांसद और एमएलसी हैं।

कुमारस्वामी ने उस सवाल पर कि क्या अनीता कुमारस्वामी ने कभी परिवार की छवि और नाम को नुकसान पहुंचाने कोई प्रयास नहीं किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उन्हें अब चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह चुनावी राजनीति से दूर हैं।"

उन्होंने कहा, "पार्टी का गौरव को बचाने के लिए मैंने उनका राजनीति में प्रयोग उस वक्त किया था जब कोई पार्टी का उम्मीदवार नहीं था। राजनीति में कुछ हासिल करने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वह बेटे के लिए चुनावी राजनीति से दूर हो रही हैं।"

हासन टिकट विवाद के विषय में कुमारस्वामी और रेवन्ना दोनों ने कहा है कि इस मुद्दे पर देवगौड़ा का शब्द अंतिम होगा। पूर्व सीएम कुमारस्वामी की पत्नी अनीता वर्तमान में रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, जहां से उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार हैं।

अभिनेता से नेता बने कुमारस्वामी के बेटे निखिल जदयू (सेक्यूलर) की युवा शाखा के प्रमुख हैं। इससे पहले वो 2019 के लोकसभा चुनाव में मांड्या से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे।

Web Title: HD Kumaraswamy caught in the tussle between wife and sister-in-law, said- "Sister-in-law Bhavani Revanna's claim on Hassan seat is different and my wife Anita's politics is different"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे